
High Dividend Stock: आप भी खोज रहे हैं बेहतर डिविडेंड वाले शेयर? मिलता है FD से भी ज्यादा रिटर्न!
AajTak
Dividend के बारे में बात करें तो जब स्टॉक चढ़ने पर कंपनी को जोरदार मुनाफा होता है, तो फिर कंपनी अपने निवेशकों को आकर्षित करने और उन्हें अपने साथ जोड़े रखने के उद्देश्य से डिविडेंड बांटने का ऐलान करती है. कंपनी को जो मुनाफा होता है उसे वो शेयर होल्डर्स के बीच बांटती है, जो निवेशकों का फायदा बढ़ा देता है.
शेयर बाजार (Share Market) इन्वेस्टर्स हमेशा अपने लिए बेहतर शेयर की तलाश में रहते हैं, जो उन्हें तगड़ा मुनाफा कराए. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि शेयर इन्वेस्टमेंट पर निवेशकों को रिटर्न के अलावा भी कई तरीके से फायदा होता है. जैसे डिविडेंड (Dividend) के जरिए. यानी स्टॉक चढ़ने पर जब कंपनी मुनाफे में पहुंचती है, तो वो अपने इस हिस्से को शेयर होल्डर्स (Stock Holders) के बीच बांटती है, जो उनके फायदे को बढ़ा देता है. यानी कंपनी भी खुश और निवेशकों की भी बल्ले-बल्ले. आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही बेहद डिविडेंड वाले स्टॉक्स के बारे...
क्या होता है डिविडेंड? Stock Market में लिस्टेड कई ऐसी कंपनियां है, जो निवेशकों में अपना भरोसा कायम रखने के लिए अपने मुनाफे को शेयर होल्डर्स के बीच डिविडेंड के रूप में बांटती हैं. डिविडेंड बांटने की इस प्रक्रिया से निवेशक कंपनी के प्रति आकर्षित होते हैं और ज्यादा कमाई के लिए इससे जुड़े रहते हैं. ऐसे में इन्वेस्टर्स को शेयरों में निवेश करने से किसी फिक्स्ड डिपॉजिट इन्वेस्टमेंट से ज्यादा रिटर्न मिल जाता है. डिविडेंड बांटने में सबसे पहला नाम आता है REC LTD का.
आरईसी लिमिटेड के निवेशक खुश! महारत्न कंपनी REC LTD डिविडेंड देने के मामले में सबसे आगे मानी जाती है. करीब 31,000 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली इस कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को बीते एक साल में 28 फीसदी का फायदा दिया है. सालभर में कंपनी ने 13.05 रुपये प्रति शेयर के इक्विटी डिविडेंड की घोषणा की है. निवेशकों को इस अवधि में डिविडेंड यील्ड करीब 10 फीसदी दिया गया है.
हिंदुस्तान जिंक भी डिविडेंड देने में आगे आरईसी के बाद नाम आता है Hindustan Zink Ltd का...इसने पिछले 12 महीनों में 49.50 रुपये प्रति शेयर के इक्विटी डिविडेंड की घोषणा की है. मौजूदा शेयर प्राइस पर सालभर में इसने 15.94% का डिविडेंड दिया गया है.
कोल इंडिया समेत लिस्ट में ये शेयर Coal India Ltd ने पिछले 12 महीनों में 23.25 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा की है. मौजूदा शेयर प्राइस पर कंपनी ने इस अवधि में 10.71% डिविडेंड दिए हैं. वहीं लिस्ट में शामिल PCBL Ltd ने 5.50 रुपये प्रति शेयर के इक्विटी डिविडेंड की घोषणा की है और 4.89 फीसदी डिविडेंड दिया है. इसके अलावा Sanofi India ने भी निवेशकों को खूब कमाई कराई है. एक साल में कंपनी ने 683 रुपये प्रति शेयर के इक्विटी डिविडेंड की घोषणा करते हुए मौजूदा शेयर प्राइस के हिसाब से निवेशकों को 11.95% का डिविडेंड दिया है.
(नोट- शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.