Hardik Pandya Ind Vs Pak: आखिरी 2 ओवर का फुल रोमांच, जब हार्दिक पंड्या ने पाकिस्तान से छीन लिया मैच
AajTak
एशिया कप के रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हरा दिया है. आखिरी ओवर तक गए इस मैच में हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा टीम इंडिया के लिए हीरो साबित हुए. पाकिस्तान ने भारत को 148 रनों का टारगेट दिया था, जिसे हासिल कर भारत ने जीत दर्ज की.
यूएई के दुबई में रविवार को भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला हुआ. एशिया कप के इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया है. पाकिस्तान ने भारत को 148 रनों का टारगेट दिया था, जिसे आखिरी ओवर में हासिल कर भारत ने जीत दर्ज की. टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने आखिरी ओवर में छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई.
आखिरी दो ओवर की पूरी कहानी टीम इंडिया के लिए यह जीत आसान नहीं रही, क्योंकि मैच आखिरी तक फंसा रहा था. भारत को जीत के लिए आखिरी दो ओवर में भारत को 21 रनों की जरूरत थी. तब हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा क्रीज़ पर थे, टीम इंडिया की सारी उम्मीद यहां पर टिकी थी और इसी ओवर में कमाल हो गया. पाकिस्तान की ओर से 19वां ओवर हारिस रउफ ने डाला, जिन्होंने इस ओवर में ही 14 रन लुटवा दिए और इसी के साथ भारत की जीत पक्की हो गई. हार्दिक पंड्या ने इस ओवर में तीन चौके लगे. इसके बाद भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 7 रनों की ही जरूरत थी.19वां ओवर 18.1 ओवर- हार्दिक पंड्या 1 रन18.2 ओवर- रवींद्र जडेजा 1 रन18.3 ओवर- हार्दिक पंड्या 4 रन18.4 ओवर- हार्दिक पंड्या 4 रन18.5 ओवर- हार्दिक पंड्या 0 रन18.6 ओवर- हार्दिक पंड्या 4 रन
मैच का आखिरी ओवर जब शुरू हुआ तब पहली बॉल पर ही रवींद्र जडेजा आउट हो गए. ऐसे में लगा कहीं ये मैच फिर से फंस ना जाए. हार्दिक पंड्या क्रीज पर पहले से थे और उनका साथ देने के लिए दिनेश कार्तिक आए. इस ओवर की चौथी बॉल पर हार्दिक पंड्या ने छक्का जड़ भारत को जीत दिला दी.
WHAT. A. WIN!#TeamIndia clinch a thriller against Pakistan. Win by 5 wickets 👏👏 Scorecard - https://t.co/o3hJ6VNfwF #INDvPAK #AsiaCup2022 pic.twitter.com/p4pLDi3y09
19.1 ओवर- रवींद्र जडेजा19.2 ओवर- दिनेश कार्तिक 1 रन19.3 ओवर- हार्दिक पंड्या 0 रन19.4 ओवर- हार्दिक पंड्या 6 रनटीम इंडिया का टॉप ऑर्डर रहा फेल
टीम इंडिया के लिए यह मैच इतना आसान नहीं रहा, क्योंकि भारत का टॉप ऑर्डर यहां पर फैल नजर आया. उप-कप्तान केएल राहुल पहली बॉल पर ही आउट हो गए, कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 10 रन ही बना पाए. इसके बाद विराट कोहली जो शुरुआत में अच्छे टच में दिखे, वह भी 35 रन बनाकर आउट हुए. भारत के शुरुआती 3 विकेट सिर्फ 53 के स्कोर पर गिर गए थे. इनके बाद सूर्यकुमार यादव भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हुए. अंत में रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या ने टीम को पटरी पर रलाने की कोशिश की, शुरुआत में विकेट बचाया और अंत में ताबड़तोड़ बैटिंग की.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.