Happy Birthday Ishant Sharma: हाशिए पर जहीर खान के उत्तराधिकारी ईशांत शर्मा..! एशिया के बाहर बजता था जिनका डंका
AajTak
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा आज (2 सितंबर) 34 साल के हो गए हैं. ईशांत टीम में अपनी जगह बनाने के लिए जूझ रहे हैं. उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. ईशांत एशिया के बाहर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हैं. इस मामले में कपिल देव को भी पीछे छोड़ दिया...
Happy Birthday Ishant Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा आज (2 सितंबर) 34 साल के हो गए हैं. ईशांत का जन्म 2 सितंबर 1988 को दिल्ली में हुआ था. महज 18 साल की उम्र में ईशांत को 2006-07 में दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था.
6 फीट 4 इंच की लंबाई वाले ईशांत को टीम में प्यार से 'लंबू' कहकर बुलाते हैं. ईशांत ने विदेशी दौरों पर खूब सुर्खियां बटोरीं, खासकर करियर के दूसरे ही दौरे पर. यह ऑस्ट्रेलियाई दौरा था, जब ईशांत ने बताया कि वह अपनी रफ्तार के साथ बॉल को दोनों तरफ स्विंग करा सकते हैं.
जहीर का रिकॉर्ड तोड़ने से एक विकेट दूर
ईशांत को पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का उत्तराधिकारी माना जाने लगा था. फिलहाल, ईशांत टीम में अपनी जगह बनाने के लिए जूझते दिखाई दे रहे हैं. उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. ईशांत एशिया के बाहर सबसे ज्यादा 171 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हैं.
साथ ही ईशांत शर्मा 100 या उससे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले कपिल देव के बाद दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज हैं. ईशांत ने अब तक 105 टेस्ट मैचों में 311 विकेट लिए हैं. वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाजों में जहीर के साथ बराबरी से दूसरे नंबर पर काबिज हैं. यदि ईशांत एक विकेट और हासिल करते हैं, तो वह जहीर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. वैसे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज कपिल देव हैं, जिन्होंने 434 विकेट झटके हैं.
सबसे सफल भारतीय तेज गेंदबाज
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.