
Happy Birthday Donald Trump: भारत के इन बड़े शहरों में ट्रंप का बिजनेस, इस नाम से चलता है कारोबार
AajTak
कारोबारी रिश्ते के चलते ट्रंप परिवार का भारत आना-जाना लगा रहता है. उनके बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर कारोबार के सिलसिले में भारत आ चुके हैं. भारतीय कंपनियों का कहना है कि प्रोजेक्ट के साथ ट्रंप का नाम जुड़ने से फ्लैट्स की ऊंची कीमत और डिमांड में भी रहती है.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का आज जन्मदिन (Birthday) है. वे 77 साल के हो गए हैं. डोनाल्ड ट्रंप मंझे हुए राजनेता के साथ-साथ सफल बिजनेसमैन (Businessman) भी हैं. ट्रंप का कारोबार पूरी दुनिया में है. भारत के कई बड़े शहरों से ट्रंप का कारोबार है. मुंबई, पुणे, गुरुग्राम और कोलकाता में ट्रंप बिजनेस फैला हुआ है.
कारोबारी रिश्ते के चलते ट्रंप परिवार का भारत आना-जाना लगा रहता है. उनके बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर कारोबार के सिलसिले में भारत आ चुके हैं. साल 2018 में पुणे स्थित ट्रंप टॉवर्स की दूसरे बिल्डिंग का उद्धघाटन करने के लिए ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर पहुंचे थे.
बता दें, हिंदुस्तान में रियल एस्टेट (Real Estate) में ट्रंप फैमिली ने बड़ा निवेश कर रखा है और प्रोजेक्ट का नाम भी ट्रंप से जुड़ा हुआ है. देश में मुंबई, पुणे, गुरुग्राम और कोलकाता में 'ट्रंप टॉवर' को आपको रिहाइशी इलाकों में देखने को मिल जाएंगे.
भारत में ट्रंप की कंपनी लोढ़ा ग्रुप, पंचशील रियल्टी, एम3एम, ट्रिबेका, यूनिमार्क और आइरियो के साथ मिलकर रियल एस्टेट के कारोबार को बढ़ा रही है. भारतीय कंपनियों का कहना है कि प्रोजेक्ट के साथ ट्रंप का नाम जुड़ने से फ्लैट्स की ऊंची कीमत और डिमांड में भी रहती है. गुरुग्राम में ट्रंप टॉवर दिल्ली से सटे गुरुग्राम में ट्रिबेका ट्रंप टॉवर्स है, जिसमें ट्रंप का निवेश है. यह गुरुग्राम के सेक्टर 65 में मौजूद है. गुरुग्राम में 50 मंजिला 2 ट्रंप टॉवर्स हैं, और इसका विस्तार किया जा रहा है. यहां की फ्लैट की शुरुआती कीमत 4 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
कोलकाता में ट्रंप टॉवर कोलकाता में भारतीय कंपनी यूनिमार्क ग्रुप, आरडीबी ग्रुप और ट्रिबेका डिवेलपर्स के सहयोग से 'ट्रंप टॉवर' को खड़ा किया गया है. इस टॉवर की ऊंचाई 39 मंजिला है. कोलकाता में ट्रंप टावर में मौजूद फ्लैट की शुरुआती कीमत 3.75 करोड़ रुपये है.
मुंबई में ट्रंप टॉवर मुंबई के वर्ली इलाके में भी 'ट्रंप टॉवर' है. 700 एकड़ में फैले इस रिहाइशी इमारत के फ्लैट की कीमत करोड़ों में है. वर्ली में 78 मंजिला इमारत है. यहां के प्रोजेक्ट को लोढ़ा ग्रुप की मदद से लॉन्च किया गया है. इसकी खासियत प्राइवेट जेट सर्विस और ट्रंप कार्ड है. यहां की फ्लैट की शुरुआती कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.