
GST-GDP के बाद अब महंगाई पटरी पर, मोदी सरकार के लिए ये 5 अच्छी खबरें
AajTak
इस महीने अब तक एक के बाद एक सरकार के लिए 5 गुड न्यूज आई हैं. टैक्स कलेक्शन (Tax Collection) के आंकड़े भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं. ग्लोबल मंदी की आशंका के बीच देश की जीडीपी (GDP) आगे बढ़ रही है.
केंद्र सरकार (Central Government) के लिए नए वित्त वर्ष 2023-24 आगाज शानदार रहा है. सरकार को कई मोर्चे पर खुशखबरी मिली है. ग्लोबल मंदी (Global Rescission) की गहराती आशंका के बीच भारतीय इकोनॉमी (Indian Economy) का प्रदर्शन शानदार रहा है. नए वित्त वर्ष की शुरुआत में महंगाई की आंच नरम हुई है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने भी ब्याज दरों के मोर्चे पर आम लोगों को राहत दी है. इसके अलावा सरकार का खजाना भी जमकर भरा है. ऐसे में जान लीजिए पांच ऐसी खबरें, जो मोदी सरकार के गुड न्यूज साबित हुई हैं.
थोक महंगाई दर (WPI)
देश में थोक महंगाई के आंकड़े सोमवार को जारी किए गए, जो राहत देने वाले हैं. मार्च 2023 में थोक महंगाई दर (WPI) गिरकर 1.34 फीसदी पर आ गई है. ये बीते 29 महीने में थोक महंगाई का सबसे निचला स्तर है. ये लगातार 10वां महीना है, जबकि थोक महंगाई दर में गिरावट देखने को मिली है. इससे पिछले महीने फरवरी में ये आंकड़ा 3.85 फीसदी रहा था. मार्च में खाद्य महंगाई दर में भी बड़ी गिरावट आई है और ये फरवरी के 2.76 फीसदी से कम होकर 2.30 फीसदी पर आ गई है.
खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation)
सरकार की ओर से बीते दिनों जारी किए गए खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation) के मार्च महीने के आंकड़े भी राहत भरे थे. CPI यानी कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स 5.66 फीसदी दर्ज किया गया था, जबकि फरवरी में यह 6.44 फीसदी रहा था. इस गिरावट के बाद मार्च में खुदरा महंगाई 15 महीने के निचले स्तर पर आ गई थी. इसके साथ ही एक बार फिर खुदरा महंगाई दर का आंकड़ा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के तय दायरे में पहुंच गया है.
सबसे तेजी से बढ़ती इकोनॉमी

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.