
Gold-Silver Rate Today: सोना-चांदी के भाव में गिरावट, जानें आज कितना सस्ता हुआ गोल्ड-सिल्वर
AajTak
Gold-Silver Prices Today 20 July: सोना-चांदी के भाव में आज (बुधवार) लगातार दूसरे दिन गिरावट आई है. आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के अनुसार, सोना और चांदी दोनों ही बीते कारोबारी दिन की तुलना में सस्ते हुए हैं.
Gold-Silver Rates Today, 20 July 2022: भारतीय सर्राफा बाजार में आज यानी बुधवार को लगातार दूसरे दिन सोना-चांदी की कीमतों में फिर से गिरावट देखने को मिली. बीते दिन (मंगलवार) भी सोमवार की शाम के मुकाबले इन दोनों ही धातुओं की कीमतों में कमी दर्ज की गई थी. 20 जुलाई की सुबह 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 50477 रुपये में बिक रहा है तो वहीं, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत 55230 रुपये है.
ibjarates के अनुसार, 995 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 50275 रुपये में, 916 शुद्धता का सोना 46237 रुपये में बिक रहा है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने का भाव 37858 रुपये है. 585 प्योरिटी वाला दस ग्राम गोल्ड आज 29529 रुपये में बिक रहा है. उधर, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत गिरावट के बाद 55230 रुपये हो गई है.
जानिए सोने-चांदी का भाव
कितना सस्ता हुआ सोना-चांदी?
999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना बीते कारोबारी दिन की तुलना में 20 जुलाई की सुबह 201 रुपये सस्ता हुआ है, जबकि 995 प्योरिटी वाले सोने के दाम में 200 रुपये की गिरावट देखी गई है. 916 शुद्धता का सोना 184 रुपये सस्ता हुआ है तो वहीं, 750 प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 151 रुपये कम हुआ है. बीते कारोबारी दिन की तुलना में आज, 585 प्योरिटी वाले सोने के दाम 118 रुपये कम हुए हैं. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की बात करें तो इसकी कीमत में 33 रुपये की गिरावट आई है.
मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.