
Gold Silver Rate: सोने का भाव 6 महीने में सबसे नीचे, क्या फेस्टिव सीजन में बढ़ेगी कीमत?
AajTak
फेस्टिव सीजन खासकर धनतेरस पर लोग सोने-चांदी की जमकर खरीदारी करते हैं. इस बार बेहतर आंकड़े आने की उम्मीद की जा रही है. क्योंकि पिछले साल कोरोना संकट की वजह से फेस्टिव सीजन में सोने-चांदी का कारोबार प्रभावित हुआ था.
फेस्टिव सीजन (Festive Season) खासकर धनतेरस पर लोग सोने-चांदी Gold Silver Price) की जमकर खरीदारी करते हैं. इस बार बेहतर आंकड़े आने की उम्मीद की जा रही है. क्योंकि पिछले साल कोरोना संकट की वजह से फेस्टिव सीजन में सोने-चांदी का कारोबार प्रभावित हुआ था. त्योहारों से ठीक पहले सोने और चांदी के भाव में दबाव बढ़ता जा रहा है. सोना पिछले कुछ दिनों से लगातार 46 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की कीमत भी 60 हजार रुपये किलो के आसपास बनी हुई है.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.