![Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी के दामों में आज बड़ी गिरावट, जानिए आपके यहां कितने रुपये में मिल रहा](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202203/gold_silver_0-sixteen_nine.jpg)
Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी के दामों में आज बड़ी गिरावट, जानिए आपके यहां कितने रुपये में मिल रहा
AajTak
Gold-Silver Rates Today: सोने और चांदी, दोनों के दाम में आज कमी आई है. जहां 10 ग्राम सोना 51653 रुपये में बिक रहा है तो वहीं 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत कम होकर 67782 रुपये प्रति किलो हो गई है.
Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोमवार को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोने-चांदी के रेट जारी कर दिए गए हैं. सोने और चांदी, दोनों के दाम में आज कमी आई है. जहां 10 ग्राम सोना 51653 रुपये में बिक रहा है तो वहीं 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत कम होकर 67782 रुपये प्रति किलो हो गई है.
मालूम हो कि सोने-चांदी के दाम दिन में दो बार जारी किए जाते हैं. एक बार सुबह और दूसरी बार शाम को. 995 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 51446 रुपये में मिल रहा है. 916 शुद्धता का सोना आज 47314 रुपये में मिल रहा है, जबकि 750 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 38740 रुपये में बिक रहा है. इसके अलावा, 585 शुद्धता के सोने के दाम भी कम हो गए हैं. आज यह 30217 रुपये में मिल रहा है. वहीं, एक किलो चांदी की कीमत घटकर 67782 रुपये हो गई है.
कितनी कम हुईं सोने-चांदी की कीमतें? सोने-चांदी के दाम के बारे में बात करें तो आज सभी तरह के शुद्धता वाले सोने-चांदी के दाम घटे हैं. 999 प्योरिटी वाला सोना 239 रुपये सस्ता हुआ है तो 995 प्योरिटी वाले सोने के दाम आज 238 रुपये घट गए हैं. इसके अलावा, 916 शुद्धता वाला सोना आज 219 रुपये सस्ता हुआ है. वहीं, 750 शुद्धता का सोना आज 179 रुपये कम में मिल रहा है. इसके अतिरिक्त 585 प्योरिटी वाले गोल्ड के रेट आज 140 रुपये घटे हैं. एक किलो चांदी की बात करें तो इसमें आज बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. यह आज 909 रुपये सस्ती हो गई है.
ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं, इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता पहचाना जा सकता है. इसमें से एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है.
22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा. 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा. 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.
मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव ibja की ओर से केंद्र सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250211130223.jpg)
Stock Market Correction: ये 7 कारण... हर दिन टूट रहा बाजार, 5 दिन में साफ हुए 18.64 लाख करोड़ रुपये!
पिछले पांच दिन का डाटा देखें तो Sensex 2.82% या 2215 अंक टूट चुका है, जबकि निफ्टी50 2.91 फीसदी या 692 अंक गिर चुका है. इसके अलावा, निफ्टी बैंक इन पांच दिनों के दौरान 926.50 अंक या 1.84% टूट चुके हैं.