![Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में आज बड़ी गिरावट, जानिए कितने रुपये हुआ सस्ता](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202205/gold_silver_rates-sixteen_nine.png)
Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में आज बड़ी गिरावट, जानिए कितने रुपये हुआ सस्ता
AajTak
Sona Chandi Latest Bhav: सोमवार को सोने-चांदी के दाम में गिरावट देखी गई. 999 प्योरिटी वाला सोना 597 रुपये सस्ता हो गया है. वहीं, 995 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 51200 रुपये का बिक रहा है.
Gold-Silver Rates Today May 2: सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने-चांदी के दाम जारी कर दिए गए हैं. सभी प्योरिटी के सोने और चांदी (Sona Chandi Bhav) के दाम कम हो गए हैं. 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना सस्ता होकर 51,406 रुपये का हो गया है, जबकि एक किलो चांदी के दाम 62820 रुपये प्रति किलो पहुंच गए हैं.
मालूम हो कि सोने-चांदी के दाम सुबह और शाम को दो बार जारी किए जाते हैं. एक बार सुबह सोने की कीमत जारी होती है और दूसरी बार शाम को रेट्स सामने आते हैं. 995 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 51200 रुपये का बिक रहा है. 916 शुद्धता के सोने के दाम कम होकर 47088 रुपये हो गए हैं. 750 प्योरिटी वाला सोना आज 38555 रुपये में बिक रहा है. वहीं, 585 प्योरिटी वाला सोना 30073 रुपये में मिल रहा है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत 62820 रुपये हो गई है.
कितने बदल गए सोने-चांदी के दाम?
सोने-चांदी के दाम में रोजाना बदलाव आता है. 999 प्योरिटी वाला सोना 597 रुपये सस्ता हो गया है. 995 प्योरिटी वाला गोल्ड 595 रुपये सस्ता हुआ है, जबकि 916 शुद्धता के सोने के दाम 547 रुपये कम हो गए हैं. वहीं, 750 प्योरिटी वाले गोल्ड के रेट्स में 447 रुपये की कमी आई है. वहीं, 585 शुद्धता का सोना 349 रुपये सस्ता हो गया है. 999 प्योरिटी वाली चांदी की बात करें तो इसमें 1,930 रुपये की कमी आ गई है.
ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं, इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता को पहचाना जा सकता है. इसमें से एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है.
22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा. 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा. 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.
![](/newspic/picid-1269750-20250210024724.jpg)
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 75 डॉलर के पार हो गया है. ब्रेंट क्रूड आज 75.17 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 71.50 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (सोमवार), 10 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250208044543.jpg)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) के लिए फंडिंग रोकने का फैसला लिया है. USAID 70 साल से ज्यादा समय से भारत के विकास में एक महत्वपूर्ण भागीदार रहा है, जो हेल्थ, एजुकेशन, स्वच्छता और एग्रीकल्चर से जुड़े कामों को सपोर्ट करता है.