Gold Record Price: डूबता बैंक.. चमकता सोना, पहली बार 60000 के पार गोल्ड, दिल्ली-मुंबई में ये भाव
AajTak
Gold Price At 60,000 : शेयर बाजारों में गिरावट के चलते भी सोने को जो सपोर्ट मिला है, उसके चलते हफ्तेभर पहले 55,000 के स्तर के आस-पास कारोबार कर रहा Gold अब 60,065 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. इससे पहले MCX पर इसका ऑल टाइम हाई 58,847 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
अमेरिका से शुरू हुआ बैंकिंग संकट (US Banking Crisis) दुनिया के दूसरे देशों में भी पैर पसारने लगा है. इसके चलते शेयर बाजारों (Stock Markets) में भी भारी उथल-पुथल देखने को मिल रही है. वित्तीय संकट (Financial Crisis) की स्थिति में लोगों, खासतौर पर भारतीय निवेश के लिए सोना (Gold) को बेहद पसंदीदा विकल्प मानते हैं. फिलहाल, कुछ ऐसे ही हालात बने हुए दिख रहे हैं और सोने की कीमत भी जोरदार उछाल के साथ MCX पर पहली बार 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया.
इन कारणों से Gold में उछाल मार्केट एक्सपर्ट्स अनुज गुप्ता की मानें तो सोने की कीमतों में उछाल की प्रमुख वजह अमेरिका और अन्य देशों में Banking Crisis, डॉलर में कमजोरी, सेफ हेवन डिमांड और शेयर बाजारों में अनिश्चितता की स्थिति को बता रहे हैं. इन हालातों में सोने में निवेश तेजी से बढ़ा है. शेयर बाजारों में गिरावट के चलते भी सोने को जो सपोर्ट मिला है, उसके चलते हफ्तेभर पहले 55,000 के स्तर के आस-पास कारोबार कर रहा Gold अब 60,065 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. इससे पहले एमसीएक्स पर इसका ऑल टाइम हाई 58,847 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
62,000 का स्तर छू सकता है सोना एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सोने की कीमतों में ये तेजी जारी रह सकती है और सोना 62,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को अगले महीनेभर में छू सकता है. फेड रिजर्व की ओर से फिर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका और अमेरिकी बैंकिग संकट से बढ़े मंदी की खतरे ने सोने की चमक को बढ़ाने का काम किया है. संकट के समय में सुरक्षित ठिकाना तलाशते हुए लोग अब सोने में निवेश पर भरोसा कर रहे हैं. इस बीत रुपये में गिरावट का असर भी सोने की कीमतें बढ़ाने का काम कर रही है.
ये हैं 24 से लेकर 18 कैरेट के दाम इंडियन बुलियन ज्वैलर्स (IBJ) के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक दोपहर 3 बजे 24 कैरेट का फाइन गोल्ड का दाम 59,670 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था. वहीं 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 58,240 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. 18 कैरेट का प्राइस 48,330 रुपये पर पहुंच गई है. आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं.
उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण पूरे देश में सोने की कीमत अलग-अलग होती है. आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क बना होता है, जैसे 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, 22 कैरेट पर 916, और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है.
स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी से मध्यम वर्ग परेशान है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं. महंगे इलाज से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, लेकिन प्रीमियम पर भारी टैक्स लगता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत की उम्मीद थी, पर कोई फैसला नहीं हुआ. देखें...