
Gold Price: हफ्ते भर में सोने के दाम में आई भारी गिरावट, चांदी की चमक भी घटी
AajTak
Gold Price: मार्च में शादी-विवाह का सीजन नहीं है. इसका असर पिछले बिजनेस वीक में सोने एवं चांदी की कीमतों पर भी देखने को मिला. IBJA द्वारा प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार पिछले बिजनेस वीक में सोने के दाम में 1,100 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा की गिरावट देखी गई.
मार्च महीने के दूसरे बिजनेस वीक में सोने एवं चांदी की कीमतों (Gold and Silver Rate) में गिरावट देखने को मिली. यूपी सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों से घरेलू शेयर बाजार में रिकवरी और मार्च में शादी-विवाह का सीजन नहीं होने की वजह से 7 मार्च-11 मार्च के बिजनेस वीक में सोने के दाम (Gold Price) और चांदी की कीमत (Silver Price) में कमी दर्ज की गई.
सोना हुआ इतना सस्ता (Gold Rate Slashed)
7 मार्च, 2022: सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में 24 कैरेट सोने का दाम (Gold Price) 53,595 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था.8 मार्च, 2022: मंगलवार को सोने का भाव 47 रुपये की कमी के साथ 53,548 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया. 9 मार्च, 2022: बुधवार को सोने के दाम में 407 रुपये की गिरावट देखने को मिली. बुधवार को सर्राफा बाजार बंद होने के समय 24 कैरेट सोने के दाम 53,141 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया. 10 मार्च, 2022: गुरुवार को चुनाव नतीजों की घोषणा हुई. इस दिन भी 10 ग्राम सोने के दाम में 261 रुपये की टूट देखने को मिली. इस तरह 10 मार्च को सोने का भाव 52,880 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया.11 मार्च, 2022: सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में सोने का भाव 418 रुपये की टूट के साथ 52,462 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया.
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर अवेलेबल इन आंकड़ों के मुताबिक 7-11 मार्च, 2022 के बिजनेस वीक में सोना 1,133 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो गया.
चांदी की कीमत इतनी घटी (Silver Price Dips)
7 मार्च, 2022: सोमवार को सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 70,580 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी.8 मार्च, 2022: सप्ताह के दूसरे कारोबारी सत्र में चांदी की कीमत में 310 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी देखने को मिली. इससे स्पॉट मार्केट में चांदी की कीमत चढ़कर 70,890 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. 9 मार्च, 2022: वीक के तीसरे कारोबारी सत्र में चांदी की कीमत में 56 रुपये प्रति किलोग्राम की मामूली गिरावट देखी गई. इससे स्पॉट मार्केट में चांदी की कीमत 70,834 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. 10 मार्च, 2022: गुरुवार को चांदी की कीमत में 1,019 रुपये की टूट के साथ 69,815 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.11 मार्च, 2022: सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में चांदी की कीमत में 102 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई. इससे स्पॉट मार्केट में चांदी की कीमत 69,713 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.