
George Soros: धनकुबेर, एंटी-इंडिया प्रोपेगेंडा में आगे... दागदार है जॉर्ज सोरोस का इतिहास, जानिए हिंडनबर्ग से क्या है कनेक्शन
AajTak
Who is George Soros? : हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट आने के बाद बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सोमवार को अमेरिकी बिजनेसमैन जॉर्ज सोरोस को मुख्य निवेशक बताया. 92 साल के अरबपति जॉर्ज का नाम पहले भी बीते साल भी अडानी-हिंडनबर्ग मामले में सुर्खियों में रहा था.
देश में जहां अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) की नई रिपोर्ट की चर्चा हो रही है, तो वहीं मार्केट रेग्युलेटर सेबी चीफ को लेकर इसमें लगाए गए आरोपों पर विपक्ष के हमलों का जवाब देते हुए बीजेपी ने जोरदार पलटवार किया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए हिंडनबर्ग और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, इस बीच उन्होंने George Soros के नाम का भी जिक्र किया. इससे पहले भी अडानी Hindenburg-Adani मामले में ये नाम सुर्खियां बन चुका है. आइए जानते हैं जॉर्ज सोरोस के बारे में सबकुछ...
'जॉर्ज सोरोस हिंडनबर्ग के मुख्य निवेशक...' सबसे पहले बात करते हैं कि BJP ने हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट पर क्या कहा? तो बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने हिंडनबर्ग की हालिया रिपोर्ट को खारिज करते हुए इसे देश की अर्थव्यवस्था को चोट पहुंचाने की साजिश करार दिया. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अमेरिकी बिजनेसमैन जॉर्ज सोरोस (George Soros) का इस मामले से कनेक्शन बताया. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि हिंडनबर्ग में मुख्य निवेशक जॉर्ज सोरोस हैं. उन्होंने कहा कि ये सभी मिलकर भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) को अस्थिर बनाने का काम कर रहे हैं.
पहले भी इस मामले में आ चुका है नाम ऐसा पहली बार नहीं है जब हिंडनबर्ग-अडानी मामले में अमेरिकी बिजनेसमैन जॉर्ज सोरोस का नाम सामने आया है. इससे पहले भी जब बीते साल Hindenburg ने गौतम अडानी के नेतृत्व वाले Adani Group पर रिपोर्ट पब्लिश की थी, तो उसके कुछ महीने बाद ही अडानी ग्रुप पर OCCRP ने आरोप लगाए हैं, जिसका मुख्यालय भी अमेरिका में है. साल 2006 में स्थापित हुई ये कंपनी दुनियाभर में आर्थिक अपराध खुलासों के लिए जानी जाती है. वैसे तो इसकी वेबसाइट पर जिक्र है कि ये पब्लिक फंडेड फर्म है. लेकिन पब्लिक के साथ-साथ इसे अरबपति जॉर्ज सोरोस ( George Soros) की कंपनी भी आर्थिक मदद करती है यानी यह जॉर्ज सोरोस फंडेड फर्म है.
कुली और वेटर से अरबपति बनने का सफर धनकुबेर और एंटी-इंडिया प्रोपेगेंडा में आगे रहने वाले जॉर्ज सोरोस का जन्म 12 अगस्त, 1930 को हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में हुआ था. उनकी वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, 17 साल की उम्र में उन्होंने देश छोड़ दिया और लंदन आ गए थे. ये वो समय था जब दूसरे विश्व युद्ध के दौरान हंगरी में यहूदियों को मारा जा रहा था, तब उनके परिवार ने फर्जी आईडी बनवाकर जान बचाई थी. लंदन आने के बाद सोरोस ने स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में दाखिला लिया था.
92 साल के ये अरबपति खुद को दार्शनिक और सामाजिक कार्यकर्ता बताते हैं. हालांकि, उन पर दुनिया के कई देशों की राजनीति और समाज को प्रभावित करने का एजेंडा चलाने का आरोप भी लगता रहा है. फोर्ब्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ (George Soros Net Worth) 6.7 अरब डॉलर या करीब 56,257 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.