Gautam Gambhir MS Dhoni: बिस्कुट बनाम कुत्ता!...ट्विटर पर क्यों भिड़े हुए हैं महेंद्र सिंह धोनी और गौतम गंभीर के फैन्स
AajTak
धोनी ने हाल ही में बिस्कुट के एक प्रोडक्ट को दोबारा लॉन्च किया. उन्होंने इसका कनेक्शन 2011 वनडे वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बताया. इसके बाद गौतम गंभीर ने भी एक वीडियो शेयर किया. इसमें वह अपने बच्चों और कुत्तों के साथ मस्ती करते दिखाई दिए. वीडियो में उनके कुत्ते का नाम भी वही सुनाई दिया, जो बिस्कुट का है...
Gautam Gambhir MS Dhoni: सोशल मीडिया पर इन दिनों टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और पूर्व ओपनर गौतम गंभीर के फैन्स के बीच तनातनी देखने को मिल रही है. यह वॉर सीधा नहीं, बल्कि अप्रत्यक्ष तौर पर देखा जा रहा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर फैन्स के बीच हंगामा भी अपने चरम पर पहुंचता जा रहा है.
दरअसल, धोनी ने 25 सितंबर (रविवार) को लाइव आकर एक बड़ा अनाउंसमेंट किया था. माही ने बिस्कुट के एक प्रोडक्ट को भारत में लॉन्च किया. धोनी ने इसका टी20 वर्ल्ड कप 2022 से भी कनेक्शन ढूंढ निकाला. धोनी ने कहा कि 2011 में हम वनडे वर्ल्ड कप जीते थे. उसी साल यह बिस्कुल लॉन्च हुआ था.
धोनी ने वर्ल्ड कप की जीत का कनेक्शन बिस्कुट को बताया
माही ने कहा कि इस बार 2022 में टी20 वर्ल्ड कप है और इस बार यह प्रोडक्ट फिर से लॉन्च हो रहा है. धोनी का यह प्रोडक्ट लॉन्च करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. मगर इसी के बाद गौतम गंभीर ने भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें गंभीर अपने दो बच्चों के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
It was the reason of Ms Dhoni's Press Conference🤣🤣#MSDhoni𓃵 #Oreopic.twitter.com/R5kxE17cOb
गंभीर के कुत्ते का नाम भी वही है, जो बिस्कुट का है
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.