
Gautam Adani ने बड़े बेटे करण अडानी को दी बड़ी जिम्मेदारी, संभालेंगे सीमेंट कारोबार
AajTak
अडानी ग्रुप ने पिछले दिनों इन दो दिग्गज सीमेंट कंपनी का अधिग्रहण करीबन 10.5 अरब डालर में किया था. अब खबर है कि इस कारोबार को गौतम अडानी ने अपने 35 साल के बड़े बेटे करण अडानी को संभालने के लिए सौंपा है. करण अडानी के लिए सीमेंट का कारोबार संभालना एक बड़ी जिम्मेदारी है.
दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी ने सीमेंट कारोबार में दो बड़ी डील की है. अडानी ग्रुप ने अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cement) और एसीसी (ACC) लिमिटेड के अधिग्रहण को पूरा कर लिया है. इसके साथ ही अडानी समूह देश का दूसरा सबसे बड़ा सीमेंट उत्पादक बन गया है. पहले नंबर आदित्य बिड़ला (Aditya Birla) ग्रुप के अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) है.
दरअसल, सीमेंट कारोबार को गौतम अडानी के बड़े बेटे करण अडानी संभालने वाले हैं. सूत्रों ने पुष्टि की है कि करण अडानी को अंबुजा सीमेंट के गैर-कार्यकारी निदेशक (Non-Executive Director) के पद पर नियुक्त किया गया है. इसके अलावा उन्हें ACC के नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन भी नियुक्त किया गया है. बता दें, करण अडानी फिलहाल अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) के CEO हैं.
करण अडानी को बड़ी जिम्मेदारी
मालूम हो कि अडानी ग्रुप ने पिछले दिनों इन दो दिग्गज सीमेंट कंपनी का अधिग्रहण करीबन 10.5 अरब डालर में किया था. अब खबर है कि इस कारोबार को गौतम अडानी ने अपने 35 साल के बड़े बेटे करण अडानी को संभालने के लिए सौंपा है. करण अडानी के लिए सीमेंट का कारोबार संभालना एक बड़ी जिम्मेदारी है. हालांकि पिछले डेढ़ दशक से वे बंदरगाह कारोबार को बखूबी संभाल रहे हैं.
इस सौदे के पूरा होने के बाद अडानी की अंबुजा सीमेंट्स में 63.15 फीसदी और एसीसी में 56.69 फीसदी हिस्सेदारी (अंबुजा सीमेंट्स के जरिये 50.05 फीसदी हिस्सेदारी) होगी. अब अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी का संयुक्त बाजार पूंजीकरण 19 अरब डॉलर हो गया है.
डेढ़ दशक से बंदरगाह कारोबार हाथ में

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.