Free LPG Gas Cylinder Goa: अगले महीने से फ्री में एलपीजी सिलेंडर, 37000 परिवारों को मिलेगा लाभ
AajTak
भाजपा ने विधानसभा चुनाव के दौरान जनता के लिए कई चुनावी वादे किए थे. फ्री में एलपीजी सिलेंडर के अलावा भाजपा ने तीन साल तक डीजल-पेट्रोल के दाम नहीं बढ़ाने का भी वादा किया था. इसके अलावा भाजपा ने गोवा के सभी लोगों को अच्छी क्वालिटी का घर मुहैया कराने का भी वादा किया था.
दुनिया के बाकी देशों की तरह भारत में भी आम लोग इन दिनों कई सालों की सबसे ज्यादा महंगाई (Inflation) से परेशान हैं. खाने-पीने की चीजों (Food Items) से लेकर डीजल-पेट्रोल (Diesel-Petrol) तक महंगा हो चुका है. सरकार के प्रयासों के बाद भी फिलहाल लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है. रसोई गैस के सिलेंडर (LPG Cylinder) पर सब्सिडी समाप्त हो जाने से भी लोगों को खासकर गरीब तबके को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच गोवा सरकार (Goa Govt) ने गरीब लोगों को बड़ी राहत दी है.
इस महीने के अंत तक लागू होगी स्कीम
गोवा सरकार इस महीने के अंत तक एक ऐसी स्कीम (Free LPG Cylinder Scheme Goa) को लागू करने वाली है, जिसके तहत गरीबी रेखा (BPL) से नीचे गुजर-बसर करने वाले हजारों लोगों को फ्री में रसोई गैस का सिलेंडर मिलेगा. तटीय प्रदेश के ग्रामीण विकास एजेंसी मंत्री गोविंद गौड़े (Govind Gaude) ने इसी सप्ताह इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस महीने के अंत तक गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को फ्री में गैस सिलेंडर देने की योजना लागू कर दी जाएगी. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान बीपीएल के दायरे में आने वाले लोगों को फ्री एलपीजी सिलेंडर देने का वादा किया था. मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार अपने चुनावी वादे को पूरा कर रही है.
इतने गरीब परिवारों को मिलेगा लाभ
गौड़े ने बताया कि योजना के दूसरे चरण में वैसे परिवारों को कवर किया जाएगा, जिनकी सालाना आय 4 लाख रुपये से कम है. उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वाले गोवा के 37 हजार परिवारों को मिलेगा. उन्हें एलपीजी सिलेंडर का पैसा सीधे उनके अकाउंट में मिल जाएगा. मंत्री ने कहा कि बीपीएल के दायरे में आने वाले सभी परिवारों को हर फाइनेंशियल ईयर (FY) के अंत में एलपीजी सिलेंडर का पैसा बैंक अकाउंट में मिल जाएगा.
हर साल मिलेगा तीन सिलेंडर का पैसा
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.04 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 17 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.