Floods In Pakistan: भारत के खिलाफ छक्के जड़ने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहनवाज़ दहानी का गांव बाढ़ में डूबा, बिजली भी गुल
AajTak
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में भिड़ंत हुई. इस मैच में पाकिस्तान के क्रिकेटर शाहनवाज़ दहानी ने दो छक्के जड़े थे, एक तरफ वो खेल में व्यस्त हैं. दूसरी ओर बाढ़ के कारण उनके गांव का बुरा हाल हो गया है, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं.
पाकिस्तान की टीम इस वक्त एशिया कप खेल रही है, 28 अगस्त को उसे भारत के हाथों हार झेलनी पड़ी. एशिया कप दुबई में हो रहा है, लेकिन अगर पाकिस्तान की बात करें तो वहां इस वक्त कुदरत की तबाही देखने को मिल रही है. पाकिस्तान के अलग-अलग इलाकों में बाढ़ आई हुई है और यहां गांवों का बुरा हाल है. पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहनवाज़ दहानी जिन्होंने भारत के खिलाफ मैच खेला था, उनके गांव का भी बुरा हाल है. पूरा गांव पानी में डूब गया है और कई दिनों से यहां पर बिजली नहीं है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, स्टार क्रिकेटर के गांव का संपर्क पूरी तरह से टूट गया है. शाहनवाज़ दहानी पाकिस्तान के सिंध इलाके के लरकाना से आते हैं, उनके गांव का नाम खावर खान दहानी है. उनके गांव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जो पाकिस्तानी मीडिया में भी छपी हैं.
शाहनवाज़ खुद पाकिस्तानी सरकार से अपील कर चुके हैं कि उनके गांव में मदद पहुंचाई जाए. उन्होंने पिछले हफ्ते ही ट्वीट कर लिखा था कि सिंध, बलूचिस्तान और पंजाब के इलाकों में बाढ़ की वजह से बुरा हाल है, ऐसे में पाकिस्तान की सरकार और अन्य संगठनों को यहां पर मदद पहुंचानी चाहिए.
Condition of people of Northern Sindh, Balochistan & Southern Punjab. Torrential rain & floods have killed & made people homeless. I request Government & NGO's to step forward & help them, & I appeal people of those areas to stay together & help each other.😢#FloodsInPakistan. pic.twitter.com/2PeFmW4uCs
भारत के खिलाफ मैच खेले थे शाहनवाज़ 28 अगस्त को दुबई में भारत-पाकिस्तान का मैच हुआ, जिसमें शाहनवाज़ दहानी ने बेहतर खेल दिखाया. उन्होंने अंत में आकर लगातार छक्के भी जड़े थे, जब पाकिस्तानी टीम मुश्किल में थी. तब शाहनवाज़ ने 6 बॉल में 16 रन बना डाले, जिसमें 2 लंबे छक्के भी शामिल थे. हालांकि, बॉलिंग में वह कुछ खास नहीं कर पाए. अपने चार ओवर में उन्होंने 29 रन दिए और एक भी विकेट नहीं लिया. भारत ने पाकिस्तान को इस मैच में पांच विकेट से मात दी थी. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 147 का स्कोर बनाया था, जवाब में भारत ने आखिरी ओवर में जाकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने मैच विनिंग 33 रन बनाए और तीन विकेट भी लिए.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.
भारतीय टीम को अगले महीने दुबई में चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है. मगर इसी बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इनके भविष्य पर तलवार लटकती दिख रही है. पिछला वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले यह तीनों स्टार अब टीम में अपनी जगह के लिए जूझ रहे हैं.