
FD पर ये बैंक दे रहा 9 फीसदी से ज्यादा ब्याज, 1000 दिनों के लिए करना होगा निवेश
AajTak
बैंक लगातार अपनी FD की ब्याज दरों में इजाफा कर इसे आकर्षक बनाने की कोशिश कर रहे हैं. SFB ने सीनियर सिटीजन के लिए FD की ब्याज दरों में जोरदार बढ़ोतरी की है. बैंक 9 फीसदी से अधिक का रिटर्न दे रहा है.
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) ने दो करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposits) पर मिलने वाली ब्याज दरों में इजाफा किया है. रिजर्व बैंक (RBI) के रेपो रेट (Repo Rate) में इजाफा करने के बाद देश के प्राइवेट और सरकारी बैंक लगातार अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर उसे ग्राहकों के लिए आकर्षक बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी क्रम में फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी FD की ब्याज दरों में इजाफा किया है. बैंक सात दिनों से लेकर 10 साल तक की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज प्रदान करता है.
1000 दिनों की FD पर ब्याज
सात दिनों से लेकर 10 साल की FD पर बैंक आम नागरिकों को तीन फीसदी से लेकर सात फीसदी तक का ब्याज ऑफर करता है. वहीं, सीनियर सिटीजन के लिए ये ब्याज दर 3.60 फीसदी से 7.60 फीसदी तक है. सीनियर सिटीजन SFB की 1000 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 9.01 फीसदी का ब्याज हासिल कर सकते हैं. वहीं, आम नगारिकों इस अवधि की FD पर 8.41 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई FD दरें 24 मार्च 2023 से प्रभावी हैं.
180 दिनों की FD पर कितना ब्याज?
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक सात दिनों से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर तीन फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. वहीं, 46 से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 4.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. 91 से 180 दिनों की अवधि डिपॉजिट पर फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक 5.50 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. 181 से 364 दिनों की FD पर बैंक 6.25 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है.
84 महीनों की FD पर ब्याज

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.