
Explainer : क्या होती है लोन गारंटी स्कीम? वित्त मंत्री की घोषणाओं से आम आदमी को क्या फायदा?
AajTak
कोरोना से जूझ रही देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्वास्थ्य और पर्यटन क्षेत्र के लिए जहां नई लोन गारंटी स्कीम की घोषणा की. तो वहीं एमएसएमई इत्यादि के लिए पिछले साल शुरू की गई ECLGS का विस्तार भी किया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये लोन गारंटी स्कीम होती क्या है और इससे आम आदमी या अर्थव्यवस्था को कैसे फायदा होता है. यहां आपको मिलेगी पूरी डिटेल..
कोरोना से जूझ रही देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्वास्थ्य और पर्यटन क्षेत्र के लिए जहां नई लोन गारंटी स्कीम की घोषणा की. तो वहीं एमएसएमई इत्यादि के लिए पिछले साल शुरू की गई ECLGS का विस्तार भी किया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये लोन गारंटी स्कीम होती क्या है और इससे आम आदमी या अर्थव्यवस्था को कैसे फायदा होता है. जानें यहां... हम जब भी बैंक से किसी तरह का लोन लेने जाते हैं तो बैंक गारंटी की मांग करता है. होम लोन के मामले में गारंटी आपके घर के पेपर्स होते हैं. वहीं अन्य तरह के लोन में कोई व्यक्ति गारंटर बनता है. गारंटर का काम बैंक को भरोसा दिलाना होता है कि लोन लेने वाला व्यक्ति लोन चुकाएगा और अगर नहीं चुकाया गया तो इसकी जिम्मेदारी उसकी होगी. (Photo : Getty) सरकार की क्रेडिट गारंटी स्कीम एक तरह से बैंकों को ये भरोसा दिलाने के लिए है कि वो जरूरतमंद लोगों को लोन देने में आनाकानी ना करें, क्योंकि इस स्कीम के तहत वह जितना लोन बांटेंगे उस पर सरकार की गारंटी रहेगी. यानी लोन की वसूली नहीं होने पर सरकार उतना पैसा बैंक को देगी. लेकिन क्या इससे कर्जदार की लोन चुकाने की जिम्मेदारी कम हो जाती है? (Photo : Getty)More Related News

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.