Exclusive: 'नकली शाहरुख खान' ने सुनाए Jawan के असली किस्से, कैसे हुआ पूरा शूट
AajTak
शाहरुख खान की 'जवान' रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. इस फिल्म की शूटिंग से जुड़े कई दिलचस्प किस्से हम आपको सुनाने जा रहे हैं.
प्रशांत शाहरुख खान के लुक-अलाइक हैं. वो लगभग 17 साल से शाहरुख खान के बॉडी डबल करते आ रहे हैं. फिल्म जवान में भी प्रशांत ने किंग खान के साथ शूट किया है. शूटिंग एक्सपीरियंस पर वे हमसे एक्सक्लूसिव बातचीत करते हैं.
जवान के क्रू में 1500 लोगों थे शामिल आजतक डॉट इन से बातचीत पर प्रशांत कहते हैं, 'जब मुझे पता चला कि फिल्म के डायरेक्टर एटली हैं उनकी ओर से मुझे जवान ऑफर किया गया है, तो सच बताऊं मैं बहुत एक्साइटेड हो गया था. जब से हमने फिल्म का टीजर शूट किया है, तब से मेरे अंदर यह एहसास था कि ये फिल्म तो पठान से भी बेहतर काम करेगी. मैं पूरी शूटिंग के दौरान सुपर एक्साइटेड था, लगता है कि कुछ तो बहुत बड़ा और कमाल का होने वाला है, जो बॉलीवुड के लिए नया होगा. ये केवल मुझे नहीं, बल्कि पूरा क्रू, जो लगभग 1500 लोगों का था, सबको लगता था कि ये फिल्म तो कमाल करेगी. आज पहले दिन जो रिस्पॉन्स मिला है, वो देखकर लगता है कि हमारा सोचना गलत तो बिलकुल भी नहीं था.'
धुएं की वजह से मेरा गला खराब हो गया था प्रशांत बताते हैं, 'मैंने इस फिल्म के लिए 130 दिन शूट किया था. फिल्म में काफी सारे सीन्स मैंने किए हैं. खासकर जो वाइड शॉट पर सीन्स है, वो ज्यादातर मेरा किया हुआ है. ट्रेन में एक स्मोक सीन है. जहां वो हाथों में बुलेट चलाते हुए बाहर निकलता है. मैं उस सीक्वेंस को फिल्मा रहा था. एटली जी ने आकर कहा कि ये सीन तुम्हें कंपलीट करना है. वहां क्योंकि चेहरा पूरा रिवील नहीं था, वो सीन मैंने किया था. शूट करना बेशक दिलचस्प था, लेकिन वहां धुआं इतना भरा हुआ था कि मेरा गला चोक हो गया था. हालत यह थी कि चार-पांच दिन तक वो स्मोक मेरी बॉडी में रहा और मैं बात तक नहीं कर पा रहा था.'
एटली सर ने कहा, तुमने परफेक्ट सीन दिया है एक और सीन का जिक्र करते हुए प्रशांत बताते हैं, 'एक जगह ब्लास्ट हो रहा है. कांच टूटकर आ रही है. वहां आग भी था और बगल में बुलेट रखी थी. एटली सर ने मौजूद फाइट मास्टर से पूछा भी ये सीन सुरक्षित है या नहीं. उनके ओके होने बाद शूट पूरा हुआ. एटली सर बहुत इंप्रेस हो गए थे, उन्होंने आकर मुझे गले लगाते हुए कहा कि प्रशांत तुमने परफेक्ट सीन दिया है.'
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.