
EPF खाते से कैसे जोड़ें नया बैंक अकाउंट? ऑनलाइन अपडेट करने का ये है पूरा प्रोसेस
AajTak
अगर आप ऑनलाइन EPF में अपना बैंक अकाउंट अपडेट करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. सरकार पीएफ खाते में ब्याज की रकम डाल रही है. ऐसे में अगर पैसे निकालने के लिए आपको नया बैंक अकाउंट अपडेट करना है तो आप आसानी से ये कार्य कर सकते हैं.
सरकार कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) के खाते में ब्याज की राशि डाल रही है. हालांकि, कुछ तकनीकी दिक्कतों की वजह से EPF अकाउंट होल्डर के स्टेटमेंट में बैलेंस दिखाई नहीं दे रहा है. वित्त मंत्रालाय ने कहा है कि खाताधारक बेफिक्र रहें. उन्हें किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा. अगर आपको अपने EPF खाते में नया बैंक अकाउंट अपडेट करना है, तो ये काम तुरंत पूरा कर लीजिए. ताकी आगे पैसे निकालने में आपको दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े.
सरकार ने इस वित्त वर्ष के लिए EPF में जमा राशि पर 8.1 फीसदी की ब्याज दर तय की है. पिछले वित्त वर्ष में PF पर 8.5% ब्याज मिल रहा था.
जरूरी है UAN
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने भी कई काम को ऑनलाइन करने की सुविधा दी है. यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) के साथ आप आसानी से अपने EPF के खाते में नए बैंक अकाउंट की डिटेल्स को अपडेट कर सकते हैं. EPF से जुड़ी किसी भी तरह की ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको आपका UAN (Universal Account No) पता होना चाहिए. इसके साथ ही UAN का एक्टिव होना भी जरूरी है.
ऐसे करें ऑनलाइन बैंक अकाउंट अपडेट
अगर आप ऑनलाइन EPF में अपना बैंक अकाउंट अपडेट करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वेबसाइट पर जाकर ‘यूएएन व पासवर्ड’ के साथ लॉगिन (Login) करना होगा, फिर 'मैनेज' टैब पर क्लिक करें और ड्रॉप-डाउन मेनू से 'केवाईसी' चुनें.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.