
Elon Musk पर आनंद महिंद्रा ने यूं कसा तंज, 'कहीं कंट्रोल से बाहर न चली जाए चिड़िया'
AajTak
Elon Musk ने डील फाइनल होने के बाद कंपनी के अंतरिम सीईओ के रूप में खुद को नियुक्त किया है. इसके साथ ही एक्शन मोड में आते हुए पराग अग्रवाल समेत ट्विटर के तीन शीर्ष अधिकारियों को टर्मिनेट कर दिया है. इसके अलावा कंपनी के शेयरों की ट्रेडिंग को भी सस्पेंड कर दिया गया है.
जहां एक ओर दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर डील फाइनल होने के बाद अपने एक्शन मोड को लेकर चर्चा में हैं. तो वहीं दूसरी ओर दिग्गज भारतीय उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) उन्हें अलग ही अंदाज में बधाई दी है. महिंद्रा चेयरमैन ने ट्विटर का टेकओवर करने पर मस्क को बधाई देते हुए एक बार फिर से उनपर तंज कसा है और बड़ी सलाह दी है.
आनंद महिंद्रा ने इस अंदाज में दी बधाई Anand Mahindra ने अपने ट्विटर हैंडल से एलन मस्क के एक ट्वीट को लेकर पोस्ट किया है. दरअसल, एलन मस्क ने ट्विटर डील फाइनल होने के बाद लिखा, 'चिड़िया वास्तव में आजाद हो गई.' इस पर महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन (Mahindra Chairman) ने मस्क को बधाई दी.
आनंद महिंद्रा ने एक दिन पहले मस्क द्वारा ट्विटर को खरीदने की वजह बताते हुए पोस्ट किए गए एक लंबे-चौड़े पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, 'और हम निश्चित रूप से चाहते हैं कि यह और अधिक ऊंची उड़ान भरे...लेकिन हम उम्मीद कर रहे हैं कि यह एक नई कक्षा के लिए निर्देशित उड़ान होगी...कोई ऐसी नहीं जो नियंत्रण से ही बाहर हो जाए. आपको शुभकामनाएं...'
The Bird has indeed been set free @elonmusk and we certainly want it to soar ever higher…but we’re hoping it will be a guided flight to a new orbit…not one that hurtles out of control. 🙏🏽 Wishing you well… https://t.co/x0pVeDYert
ट्विटर डील से पीछे हटने पर ये कहा था ये पहला मामला नहीं है, जबकि Anand Mahindra ने दुनिया के सबसे अमीर इंसान पर सोशल मीडिया के माध्यम से निशाना साधा है. इससे पहले भी जब जुलाई में एलन मस्क ने ट्विटर डील को तोड़ने का ऐलान किया था, तब भी आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करते हुए अपने ही अंदाज में तंज कसते हुए इसे समय की बर्बादी करार दिया था. उन्होंने ट्वीट (Tweet) किया था, ‘What a waste of time, energy.’
मस्क ने इसलिए तोड़ी थी डील एलन मस्क ने जुलाई में ट्विटर बोर्ड (Twitter Board) द्वारा प्लेटफॉर्म पर स्पैम बोट्स की सही संख्या न बताने का आरोप लगाते हुए 44 अरब डॉलर की ट्विटर डील तोड़ने का ऐलान किया था. इसके बाद ट्विटर और एलन मस्क के बीच कानूनी जंग शुरू हो गई थी.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.