Election Results 2022 result: UP में जीत रहे Yogi Adityanath, बदले KRK के सुर, दी बधाई, ट्रोल्स बोले- कब छोड़ोगे देश?
AajTak
Election Results 2022: यूपी में फिर से कमल खिलता दिख रहा है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी शुरुआती रुझानों में पूरे बहुमत के साथ सरकार बनाते दिख रही है. योगी आदित्यनाथ फिर से यूपी के सीएम बनेंगे. योगी आदित्यनाथ पर कमेंट करने वाले केआरके के भी चुनावी नतीजे आने के बाद सुर बदल गए हैं. जानें कैसे.
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित हो चुके हैं. शुरुआती रुझानों में एक बार फिर यूपी में कमल खिलता दिख रहा है. योगी आदित्यनाथ फिर से सत्ता में वापसी करते नजर आ रहे हैं. यूपी में बीजेपी ने जीत का जो परचम लहराया है उसे देख सोशल मीडिया पर बधाईयां देने का तांता शुरू हो चुका है.
केआरके ने योगी आदित्यनाथ को दी बधाई
सेलेब्स योगी आदित्यनाथ को उनकी जीत की बधाई देने लगे हैं. विवादों में रहने वाले कमाल राशिद खान ने यूपी में दोबारा जीत दर्ज करने पर सीएम योगी आदित्यनाथ, पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह को बधाई दी है. इससे पहले केआरके ने सुबह उठकर सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा था.
केआरके ने ट्वीट कर लिखा- गुड मॉर्निंग योगी जी. की हाल बा. आज आपका आखिरी दिन है सर, सोचा याद दिला दूं. पहले सीएम योगी आदित्यनाथ पर कमेंट करने वाले केआरके के चुनावी नतीजे आने के बाद किस कदर सुर बदले हैं, ये साफ दिखाई देता है.
कम फीस या और वजह...15 साल बाद Aditya Narayan ने क्यों छोड़ी होस्टिंग?
Good morning #Yogi Ji. Ki Haal Baa! Aaj Aapka Aakhri Din Hai Sir, Socha Yaad Dila Doon.
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.