Eknath Shinde Net Worth: 5 साल तिगुनी हो गई एकनाथ शिंदे की नेटवर्थ, जानिए संपत्ति का क्या-क्या खुलासा हुआ...
AajTak
Eknath Shinde Net Worth: महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए नॉमिनेशन जारी हैं और सोमवार को मुख्यमंत्री एकनाश शिंदे ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने इलेक्शन कमीशन के सामने अपनी संपत्ति का ब्योरा पेश किया.
महाराष्ट्र में चुनावी (Maharashtra Election 2024) बिगुल बज चुका है और आने वाली 20 नवंबर को प्रत्याशियों की किस्तम EVM में कैद हो जाएगी. राज्य में एक चरण में ही सभी सीटों पर मतदान होगा. तमाम पार्टियों के उम्मीदवारों का नॉमिनेशन करने का सिलसिला जारी है और सोमवार को Maharashtra CM एकनाथ शिंदे ने असेंबली इलेक्शन के लिए अपना नॉमिनेशन फाइल किया. इस दौरान उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्योरा भी इलेक्शन कमीशन को दिया, जिसके मुताबिक बीते पांच साल में एकनाथ शिंदे की नेटवर्थ (Eknath Shinde Net Worth) तीन गुना हो गई है. आइए जानते हैं उनके पास क्या-क्या है?
37 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद अब नॉमिनेशन का सिलसिला जारी है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को कोपरी-पचपखड़ी सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. सीएम के साथ उनके पिता, पत्नी समेत पूरा परिवार था. नॉमिनेशन के साथ ही CM Shinde ने चुनाली हलफनामे में अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्योरा पेश किया और इसके मुताबिक, उनकी कुल नेटवर्थ (Eknath Shinde Net Worth) 37,68,58,150 रुपये है. खास बात ये है कि पांच साल में ही इनकी संपत्ति में तीन गुना का उछाल आया है. साल 2019 में जब एकनाथ शिंदे ने चुनाव लड़ा था, तब उन्होंने अपनी संपत्ति 11,56,72,466 रुपये घोषित की थी.
CM और पत्नी के पास इतना सोना चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के मुताबिक, सीएम एकनाथ शिंदे पर 1,44,57,155 रुपये की चल संपत्ति है, जबकि इस मामले में उनकी पत्नी लता शिंदे की चल संपत्ति 7,77,20,995 रुपये है. दोनों के पास कुल चल संपत्ति 9,21,78,150 रुपये की है. हलफनामे के मुताबिक, उनके पास 26000 रुपये कैश, जबकि पत्नी के पास 2 लाख रुपये की नकदी है. इसके अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पास 7,92,000 रुपये कीमत की Gold ज्वेलरी है, जबकि उनकी पत्नी के पास 41,76,000 रुपये कीमत के सोने के जेवर मौजूद हैं.
एकनाथ शिंदे कितने कर्जदार? Maharashtra CM एकनाथ शिंदे के पास करोड़ों की संपत्ति तो है ही, लेकिन उनके ऊपर कर्ज भी भारी भरकम है. Election Commision को सौंपे गए हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्योरा देने के साथ ही अपनी देनदारियों के बारे में भी विस्तार से बताया है. इसके मुताबिक, एकनाथ शिंदे के ऊपर 5,29,23,410 रुपये का कर्ज है, तो वहीं पत्नी लता शिंदे (Eknath Shinde Wife) के ऊपर इससे कहीं ज्यादा 9,99,65,988 रुपये का कर्ज है.
करोड़ों की कीमत का घर और जमीन अब बात करते हैं मुख्यमंत्री Eknath Shinde की अचल संपत्ति के बारे में, तो चुनावी हलफनामे के मुताबिक, उन्होंने बताया है कि उनके पास 13,38,50,000 रुपये रुपये कीमत की अचल संपत्ति हैं, इसमें घर और जमीन शामिल है. वहीं उनकी पत्नी इस मामले में भी आगे हैं, लता शिंदे (Lata Shinde) के नाम पर 15,08,30,000 रुपये की अचल संपत्ति रजिस्टर्ड है.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 76.05 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 71.78 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 26 अक्टूबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 74 डॉलर के पार हो गया है. ब्रेंट क्रूड आज 74.65 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 70.45 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (शुक्रवार), 25 अक्टूबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
बिहार और आंध्र प्रदेश में रेलवे परियोजनाओं को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. बिहार के नरकटियागंज से रक्सौल, सीतामढ़ी और दरभंगा में रेलवे लाइन को दुगना किया जाएगा जो नेपाल से सटे इलाकों में सामरिक रूप से महत्वपूर्ण है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस परियोजना को सामरिक दृष्टि से अहम बताया है. आंध्र प्रदेश की नई राजधानी अमरावती को रेलवे लाइन से जोड़ने की भी योजना है.