Dream Girl 2 Trailer: पल्लू लहराते हुए आई पूजा, अदाओं से करेगी मदहोश, इन दिन आएगा ट्रेलर
AajTak
'ड्रीम गर्ल 2' के टीजर में आयुष्मान खुराना अपनी साड़ी का पल्ला लहराते पूजा के गेटअप में इतराते दिख रहे हैं. हालांकि उनका चेहरा अभी रिवील नहीं किया गया है. लेकिन जल्द ही ट्रेलर से आपको पूरी पिक्चर क्लियर नजर आ पाएगी. ऐसे में हर गुजरते पल के साथ, उत्साह का लेवल बढ़ रहा है, और दर्शक उस जादू को देखने के लिए उत्सुक हैं जो यह मजेदार सीक्वल देने का वादा करता है.
ड्रीम गर्ल 2 को लेकर फैन्स की बेकरारी कितनी बढ़ रही है, इसका अंदाजा लगा पाना फिलहाल बहुत मुश्किल हो गया है. क्योंकि फिल्म का मच-अवेटेड टीजर रिलीज हो गया है. आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीमगर्ल के सीक्वल का ट्रेलर कल दर्शक के बीच रिलीज किया जाएगा. टीजर देख फैंस ट्रेलर की झलक देखने के लिए और बेताब हो उठे हैं. मेकर्स का दावा है कि फिल्म का ट्रेलर बेहद ही एक्स्ट्रा-ऑर्डीनरी होने वाला है. ये ट्रेलर फैंस की सभी उम्मीदों पर जरूर खरा उतरेगा.
आ गया टीजर
'ड्रीम गर्ल 2' के टीजर में आयुष्मान खुराना अपनी साड़ी का पल्ला लहराते पूजा के गेटअप में इतराते दिख रहे हैं. हालांकि उनका चेहरा अभी रिवील नहीं किया गया है. लेकिन जल्द ही ट्रेलर से आपको पूरी पिक्चर क्लियर नजर आ पाएगी. ऐसे में हर गुजरते पल के साथ, उत्साह का लेवल बढ़ रहा है, और दर्शक उस जादू को देखने के लिए उत्सुक हैं जो यह मजेदार सीक्वल देने का वादा करता है. एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका टीजर शेयर कर लिखा- सबकी ड्रीमगर्ल वापस आ रही है. कल रिलीज होगा ट्रेलर. फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होगी.
दांव पर लगा आयुष्मान का करियर
इस पोस्ट पर कमेंट कर फैंस अपनी बेसब्री जाहिर कर रहे हैं. यूजर्स ने लिखा- इंतजार नहीं हो रहा. आखिरकार हमारी ड्रीमगर्ल आ रही है. लेकिन वहीं कई लोग इसे ट्रोल भी कर रहे हैं. यूजर्स ने लिखा- दो फ्लॉप एक्टर साथ आ रहे हैं. दरअसल, आयुष्मान खुराना की पिछली तीन फिल्में लगातार फ्लॉप रही थीं. वो आखिरी बार एन एक्शन हीरो में नजर आए थे. ऐसे में ड्रीमगर्ल 2 उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हो सकती है. वहीं लीड कैरेक्टर निभा रहीं अनन्या पांडे का भी करियर ग्राफ कुछ खास नहीं रहा है. उनकी आखिरी फिल्म लाइगर बहुत बड़े बजट की थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उतनी ही फुस्स साबित हुई थी. ऐसे में ऑडियन्स को उनसे भी कुछ खास उम्मीदें नहीं हैं.
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.