Dinesh Karthik on Babar Azam: बाबर आजम पर इस भारतीय दिग्गज का बड़ा बयान, बोले- तीनों फॉर्मेट के नंबर-1 प्लेयर बनेंगे
AajTak
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बैटर दिनेश कार्तिक ने कहा कि हम काफी मजबूत ‘फैब फोर’ की बात करते हैं, पर बाबर आजम में इसे ‘फैब फाइव’ बनाने की क्षमता है...
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बैटर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) पर बड़ा बयान दिया है. कार्तिक ने कहा कि बाबर जल्द ही तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बन सकते हैं. बाबर को अपनी बल्लेबाजी तकनीक में बदलाव का फायदा मिल रहा है.
तीनों फॉर्मेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले बाबर अभी टी20 और वनडे इंटरनेशनल में नंबर एक बल्लेबाज हैं और कार्तिक को भरोसा है कि बाबर खेल के इतिहास में तीनों प्रारूप में शीर्ष पर काबिज होने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं.
बाबर एक अलग लेवल के प्लेयर हैं: कार्तिक
कार्तिक ने ‘द आईसीसी रिव्यू’ पर कहा, ‘शत प्रतिशत हो सकता है (वह तीनों फॉर्मेट में नंबर एक रैंकिंग हासिल करने में सक्षम हैं). वह (बाबर) स्तरीय खिलाड़ी हैं जो अपनी बल्लेबाजी के शीर्ष पर हैं और उन्हें आने वाले समय में कुछ टेस्ट मैच खेलने हैं. उन्होंने खेल के तीनों प्रारूप में शानदार प्रदर्शन किया है और अलग-अलग बैटिंग पॉजिशन में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे हैं. मुझे लगता है कि उनमें क्षमता है.’
अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक का मानना है कि बाबर ने हाल में अपनी बल्लेबाजी तकनीक में बदलाव किया है, जिसका दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को फायदा मिला है.
बाबर की गेंद को स्ट्राइक करने की क्षमता शानदार
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.