
DGCA का एक्शन- 'प्लेन में शादी' पर अब मुसीबत में बाराती, ऑफ रोस्टर क्रू मेंबर्स
AajTak
अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए तमिलनाडु के मदुरै में एक कपल ने आसमान में सात-फेरे लेने की योजना बनाई और फिर रिश्तेदारों की मौजूदगी में उड़ते विमान में शादी रचा ली. लेकिन अब यही शादी बारातियों के साथ-साथ एयरलाइंस कंपनी के लिए मुसीबत बन गई है.
अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए तमिलनाडु के मदुरै में एक कपल ने आसमान में सात-फेरे लेने की योजना बनाई और फिर रिश्तेदारों की मौजूदगी में उड़ते विमान में शादी रचा ली. लेकिन अब यही शादी बारातियों के साथ-साथ एयरलाइंस कंपनी के लिए मुसीबत बन गई है. दरअसल, कहा जा रहा है कि मदुरै के राकेश और दीक्षा ने शादी को यादगार बनाने के लिए 23 मई को एक विमान की सभी टिकटें बुक लीं. और फिर दूल्हा-दुल्हन और उनके 130 करीबी उस विमान पर सवार हो गए. थुथुकुडी के लिए विमान के उड़ान भरते ही प्लेन में शादी की रस्में शुरू हो गईं और हवा में ही दोनों ने शादी कर ली. लेकिन अब यह शादी का मामला डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) तक पहुंच गया है. DGCA ने एक्शन लेते हुए एयरलाइन के क्रू मेंबर्स को ऑफ रोस्टर कर दिया गया है. यही नहीं, DGCA ने एयरलाइन और एयरपोर्ट अथॉरिटी से रिपोर्ट मांगी है. (प्रतीकात्मक फोटो)More Related News

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.