Designer Lehenga Song: Iulia Vantur का नया म्यूजिक वीडियो रिलीज, हिमेश रेशमिया संग किया काम
AajTak
इस एल्बम के सभी गानों को रॉकस्टार हिमेश रेशमिया ने खुद कंपोज किया है. अब हिमेश, 'डिजाइनर लहंगा' नाम के गाने के साथ एक बार फिर अपनी काबिलियत को साबित कर रहे हैं. यह उनका 44वां गाना होगा, जिसे सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर ने अपनी आवाज दी है.
हिमेश रेशमिया के म्यूजिक लेबल, हिमेश रेशमिया मेलोडीज ने लॉन्च होने के बाद से बहुत ही कम समय में एक के बाद एक 43 सुपरहिट गाने दिए हैं. उनके गानों को यूट्यूब पर 2.7 बिलियन से अधिक बार देखा गया है. उनके अपने चैनल पर 1.3 बिलियन से अधिक बार देखा गया है. साथ ही उनके 1.4 बिलियन ऑडियो स्ट्रीम हुए हैं. निश्चित रूप से ये एक बड़ी उपलब्धि है.
हिमेश-यूलिया का नया गाना रिलीज
इस एल्बम के सभी गानों को रॉकस्टार हिमेश रेशमिया ने खुद कंपोज किया है. अब हिमेश, 'डिजाइनर लहंगा' नाम के गाने के साथ एक बार फिर अपनी काबिलियत को साबित कर रहे हैं. यह उनका 44वां गाना होगा, जिसे सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर ने अपनी आवाज से सजाया है.
RRR: Box Office पर 'सुनामी' ला सकती है राम चरण-Jr NTR की फिल्म, ये हैं बड़ी वजहें, द कश्मीर फाइल्स पर भारी पड़ेंगी आलिया भट्ट?
यह गाना एथनिक धुनों के साथ एक क्रियात्मक ट्रैक है. इसे सुनकर पक्का है कि ये साल का अगला वेडिंग एंथम होगा. इस ट्रैक के विजुअल और लिरिक्स आपको अपनी रस्टिक धुन और क्लासिक मेलोडी के साथ प्यार और रोमांस की खूबसूरत जर्नी पर ले जाएंगे. हिमेश ने इससे पहले यूलिया वंतूर के साथ उनके एल्बम 'आप से मौसिकी' के पहले गीत एवरी नाइट एंड डे पर काम किया था जो हिंदी और अंग्रेजी गीतों का फ्यूजन था.
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.