Deepak Hooda IND vs ZIM: टीम इंडिया के लिए लकी चार्म साबित हो रहे दीपक हुड्डा, बना दिया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड
AajTak
दीपक हुड्डा भारत के लिए काफी लकी साबित हो रहे हैं. 27 साल के दीपक हुड्डा ने इंटरनेशनल डेब्यू से लेकर अबतक जितने भी मुकाबले खेले हैं उसमें भारतीय टीम को जीत मिली है. दीपक हुड्डा ने 7 वनडे इंटरनेशनल में बल्ले से 140 रन बनाने के अलावा तीन विकेट चटकाए हैं. टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो रोहतक के इस खिलाड़ी के नाम पर 274 रन दर्ज हैं.
टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिम्बाब्वे को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले में पांच विकेट से मात दी. इस जीत के साथ ही केएल राहुल की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की. दोनों देशों के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला 22 अगस्त को खेला जाएगा जिसका अब कोई खास महत्व नहीं रहा.
दूसरे वनडे में भारतीय टीम की जीत के साथ ही दीपक हुड्डा ने वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया. दरअसल इंटरनेशनल डेब्यू से लेकर दीपक हुड्डा ने अबतक भारत के लिए टी20 और वनडे को मिलाकर कुल 16 मैच खेले हैं जिसमें भारत को हर मैच में जीत मिली है. दीपक हुड्डा 2017 से कई सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं, लेकिन फरवरी 2022 में ही उन्हें पदार्पण करने का मौका मिला.
हुड्डा ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
दीपक हुड्डा के प्लेइंग-11 में रहते हुए भारतीय टीम ने सात वनडे और नौ टी20 मैच जीते हैं. यह इंटरनेशल लेवल पर पदार्पण के बाद किसी खिलाड़ी की सबसे लंबी विनिंग स्ट्रीक है. दीपक हुड्डा (16) ने अब रोमानिया के सात्विक नादिगोटला (15) को पीछे छोड़ चुके हैं. इस लिस्ट में शामिल अन्य खिलाड़ियों में साउथ अफ्रीका के मध्यक्रम के बल्लेबाज डेविड मिलर और रोमानिया के शांतनु वशिष्ठ शामिल हैं.
इंटरनेशनल डेब्यू करने के बाद लगातार जीत: 16*- दीपक हुड्डा (भारत) 15- सात्विक नादिगोटला (रोमानिया) 13- डेविड मिलर (साउथ अफ्रीका) 13- शांतनु वरिष्ठ (रोमानिया) 12- के. किंग (वेस्टइंडीज)
ऐसा रहा दूसरा वनडे मुकाबला
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.