
DC vs SRH Live Score, IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स की सनराइजर्स हैदराबाद से टक्कर... रनों का लगेगा अंबार! थोड़ी देर में होगा टॉस
AajTak
DC vs SRH Live Score, IPL 2025: आईपीएल 2025 सीजन का 10वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है. लखनऊ टीम और हैदराबाद के बीच अब तक 24 ही मुकाबले हुए हैं. इसमें हैदराबाद टीम का पलड़ा भारी रहा, जिसने 13 बार जीत का परचम लहराया है. जबकि दिल्ली ने 11 मैच जीते.
Delhi Capitals (DC) Vs Sunrisers Hyderabad (SRH) Live Score, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन का 10वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जा रहा है. यह मैच विशाखापत्तनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में हो रहा है. मुकाबले के लिए थोड़ी देर में टॉस होना है.
इस बार दिल्ली टीम की कप्तानी अक्षर पटेल के हाथों में है. जबकि पैट कमिंस के कंधों पर सनराइजर्स की बागडोर है. यह दिल्ली का दूसरा मैच है. उसने सीजन के अपने पहले मुकाबले में लखनऊ के खिलाफ 1 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी.
दूसरी ओर सनराइजर्स टीम है, जिसका यह तीसरा मुकाबला है. उसने अपना पहला मैच जीता था, जबकि दूसरे मैच में उसे हार मिली. हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 44 रनों से जीत हासिल की थी. फिर उसे लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों 5 विकेट हार का सामना करना पड़ा.
दिल्ली और हैदराबाद के बीच H2H
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रोमांचक जंग ही देखने को मिली है. दोनों टीमों के बीच अब तक 24 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा भारी रहा, जिसने 13 मुकाबले जीते हैं.
दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स है, जिसने 11 मैचों में हैदराबाद टीम को शिकस्त दी है. इससे पहले दोनों टीम जब आखिरी बार एक-दूसरे से भिड़ी थीं, तो सनराइजर्स हैदराबाद ने 67 रनों से मैच जीत लिया था.