David Warner BBL: 9 साल बाद डेविड वॉर्नर की BBL में वापसी, सिडनी थंडर टीम के साथ जुड़े
AajTak
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर बिग बैश लीग के अगले सीजन में खेलते दिखाई देंगे. वॉर्नर इस मशहूर टी20 लीग में नौ साल बाद वापसी कर रहे हैं. यह केवल तीसरी बार होगा जब वॉर्नर सिडनी थंडर का प्रतिनिधित्व करेंगे. सिडनी थंडर अबतक सिर्फ एक बार बीबीएल का खिताब जीत पाई है. पर्थ स्कॉचर्स ने सबसे ज्यादा चार बार यह टूर्नामेंट जीता है.
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर बिग बैश लीग (BBL) के अगले सीजन में खेलते दिखाई देंगे. डेविड वॉर्नर ने सिडनी थंडर के साथ दो साल का करार किया है. इसका मतलब यह हुआ कि वॉर्नर नौ साल के लंबे अंतराल के बाद इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में वापसी करने जा रहे हैं. अगले साल जनवरी में सिडनी टेस्ट पूरा होने के बाद वॉर्नर के सिडनी थंडर के साथ जुड़ेगे. उनके फाइनल समते कुल पांच मुकाबलों के लिए उपलब्ध होने की संभावना है.
यह केवल तीसरी बार होगा जब वॉर्नर थंडर का प्रतिनिधित्व करेंगे. इससे पहले 2011-12 में बीबीएल के पहले और 2013-14 के सीजन में उन्होंने एक-एक गेम खेला था. एक मैच में उन्होंने मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ नाबाद 102 रन बनाए थे. वहीं सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ 31 गेंदों में पचास रनों का योगदान दिया. खास बात यह है कि वार्नर 2012-13 के सीजन में सिडनी सिक्सर्स के लिए भी दिखाई दिए. हालांकि सिडनी थंडर के खिलाफ खेलते हुए वह खाता खोले बिना आउट हो गए थे.
वॉर्नर ने कही ये बात
वॉर्नर ने कहा, 'जिस क्लब से मैंने शुरुआत की थी, उसके साथ बिग बैश में वापस आने को लेकर मैं वास्तव में उत्साहित हूं. 'मैं खेल के बारे में गहराई से परवाह करता हूं. मुझे पता है कि एक प्रोफेशनल क्रिकेटर के रूप में मुझे जिन परिस्थितियों का आनंद मिलता है, वे बड़े पैमाने पर अन्य सीनियर खिलाड़ियों से आते हैं जो मुझसे पहले से खेल रहे हैं.'
वॉर्नर ने बताया, 'मेरे परिवार ने मुझे बीबीएल में लौटने के प्रोत्साहित किया. मेरी लड़कियों ने मुझसे कहा है कि वे मुझे घर पर और बीबीएल में खेलते देखना पसंद करेंगी. एक परिवार के रूप में बीबीएल का हिस्सा बनना हमारे लिए बहुत अच्छा होगा और मैं उनके साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने के लिए काफी उत्सुक हूं.'
सिडनी थंडर को नए कप्तान की तलाश
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.