D-Mart फाउंडर राधाकिशन दमानी की बिग डील, 750 करोड़ रुपये में खरीदी ये कंपनी
AajTak
Radhakishan Damani के पोर्टपोलियो में एंट्री लेने वाली Health and Glow कंपनी की, तो 1997 में स्टार्ट होने वाली इस फर्म ने चेन्नई के अलावा बेंगलुरु, मंगलुरु, पुणे, मुंबई, कोचीन, कोलकाता, भोपाल, भुवनेश्वर और हैदराबाद समेत देश के अन्य शहरों में लगभग 175 से ज्यादा स्टोर खोले हैं.
शेयर मार्केट (Share Market) के दिग्गज निवेशक और रिटेल चेन डी-मार्ट (D-Mart) के फाउंडर राधाकिशन दमानी (Radha Kishan Damani) ने एक बड़ी खरीदारी की है. उनकी कंपनी ने बेंगलुरु स्थित ब्यूटी एवं पर्सनल केयर रिटेल चेन हेल्थ एंड ग्लो (Health and Glow) का अधिग्रहण किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये डील 750 करोड़ रुपये में पूरी हुई है.
दमानी की दूसरी सबसे बड़ी डील बिजनेस टुडे पर छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, राधाकिशन दमानी ने राजन रहेजा (Rajan Raheja) और हेमेंद्र कोठारी (Hemendra Kothari) के नेतृत्व वाली बेंगलुरु बेस्ड कंपनी हेल्थ एंड ग्लो को खरीदा है. इस कंपनी की शुरुआत साल 1997 में हुई थी और इसका पहला स्टोर चेन्नई में खोला गया था. डी-मार्ट फाउंडर राधाकिशन दमानी की ये साल 2015 में बॉम्बे स्वदेशी स्टोर के अधिग्रहण के बाद दूसरा सबसे बड़ी डील है. बता दें Bombay Swadeshi Stores देश के सबसे पुराने रिटेलर्स में से एक है, जिसे स्वतंत्रता सेनाी बाल गंगाधर तिलक, मुम्मोहनदास रामजी और इंडस्ट्रियालिस्ट जेआरडी टाटा द्वारा शुरू किया गया था.
हेल्थ एंड ग्लो की इन शहरों में मौजूदगी बात करें दमानी के पोर्टफोलियो में नई एंट्री लेने वाली Health and Glow कंपनी की, तो 1997 में स्टार्ट होने वाली इस फर्म ने चेन्नई के अलावा बेंगलुरु, मंगलुरु, पुणे, मुंबई, कोचीन, कोलकाता, भोपाल, भुवनेश्वर और हैदराबाद समेत देश के अन्य शहरों में लगभग 175 से ज्यादा स्टोर खोले हैं. FY22 में हेल्थ एंड ग्लो कंपनी ने 200 करोड़ रुपये की कमाई की थी. मार्केट रिसर्च फर्म यूरोमॉनिटर इंटरनेशनल (Euromonitor International) के मुताबिक, भारत का ब्यूटी एंड पर्सनल केयर मार्केट साल 2023 के अंत तक 18.3 अरब डॉलर का होने का अनुमान है.
देशभर में डी-मार्ट के 327 स्टोर बीते सप्ताह D-Mart की पेरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड (Avenue Supermarts Ltd) ने रेवेन्यू में दोहरे अंक की वृद्धि दर्ज की थी. जून में समाप्त तिमाही के लिए कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर (YoY) बढ़कर 695.36 करोड़ रुपये का इजाफा दर्ज किया था.
गौरतलब है कि एवेन्यू सुपरमार्ट्स भारत के सबसे बड़े फूड एंड ग्रॉसरी रिटेलर्स में से एक है. 30 जून 2023 के डाटा के मुताबिक, कंपनी के पास महाराष्ट्र, गुजरात, दमन, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, राजस्थान, एनसीआर, छत्तीसगढ़ और पंजाब में 327 ऑपरेटिंग स्टोर हैं.
16 अरब डॉलर से ज्यादा नेटवर्थ राधाकिशन दमानी के इस सेगमेंट में एंट्री लेने से यहां पहले से मौजूद नायका (Nykaa) जैसे ब्रांड्स को टक्कर मिल सकती है. बीते कुछ समय में इस सेक्टर में बड़े-बड़े ग्रुप्स ने प्रवेश किया है. डी-मार्ट फाउंडर की नेटवर्थ (Radha kishan Damani Net Worth) की बात करें तो Forbe's के मुताबिक, वे 16.5 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं. देश के दिग्गज अरबपतियों में शुमार दमानी बिल्कुल सादा जीवन जीते हैं और हमेशा सफेद कपड़े पहनना, चमक-दमक से दूर रहना पसंद करते हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.04 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 17 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Crorepati Stock: ₹1 लाख बन गए 60000000... दो रुपये वाले शेयर का कमाल, टूटते बाजार में भी मचा रहा गदर
Multibagger Stock: वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजी के शेयर की कीमत पांच साल पहले 2019 के नवंबर महीने में महज 2 रुपये के आस-पास थी, लेकिन बीते कारोबारी दिन गुरुवार को इसका दाम 1480 रुपये के पार निकल गया.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.04 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 16 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 72.12 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 68.29 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 15 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.