
Cyclone Tauktae: इंडिगो, विस्तारा ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, इन शहरों में बाधित रहेंगी सेवाएं
AajTak
भारतीय मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि अरब सागर में लक्षद्वीप के पास बना ‘गहरे दबाव का क्षेत्र’ (Deep Depression) अब Cyclone Tauktae में बदल गया है. इससे तटीय इलाकों में खतरा बढ़ गया है.
एयर विस्तारा और इंडिगो एयरलाइंस ने Cyclone Tauktae के चलते अपने ग्राहकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. इस वजह से इन कंपनियों की सेवाएं कई शहरों में बाधित हुई हैं. इसलिए कंपनी ने ग्राहकों को यात्रा करने से पहले इन विकल्पों पर विचार करने का सुझाव दिया है. #TravelAdvisory pic.twitter.com/tsDOirYLM8 #6ETravelAdvisory: Due to Cyclone Tauktae, flights to/from #Kannur are impacted. You may visit Plan B https://t.co/DSSJqiVQRK to opt for alternate options or get a refund. You may check flight status here - https://t.co/tbHyUhYFKq. विस्तारा की सेवाएं 17 मई तक बाधित एयर विस्तारा ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अरब सागर में बनी मौसमी परिस्थितियों की वजह से उसकी चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, बेंगलुरू, मुंबई, पुणे, गोवा और अहमदाबाद के लिए उड़ान सेवाएं 17 मई 2021 तक बाधित रहेंगी. कंपनी ने ग्राहकों से उसकी वेबसाइट पर फ्लाइट्स की अपडेट लेने के लिए कहा है. ग्राहक एसएमएस के माध्यम से भी फ्लाइट के समय में बदलाव की जानकारी ले सकते हैं.More Related News

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.