
CSK और GT को खरीदने के लिए मालिकों ने खोल दी थी तिजोरी, जानें इन टीमों की कहां से होती है कमाई
AajTak
गुजरात टाइटंस (GT) अभी नई टीम है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के पास एक लंबी लेगेसी है. आईपीएल फ्रेंचाइजी कई तरह से कमाई करती हैं. इनमें मीडिया ब्रॉडकास्ट के राइट्स और विज्ञापनों से होने वाली कमाई शामिल है.
सोमवार की रात सांस थमा देने वाले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को पटखनी देते हुए पांचवीं बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर ली. सबसे खास बात ये है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने सभी आईपीएल खिताब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीते हैं. धोनी साल 2008 से ही CSK के साथ हैं और टीम की कमान संभाल रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ गुजरात कैपिटल्स की टीम साल 2021 में बनी थी और तब से ही उसकी कमान हार्दिक पंड्या के हाथों में है. गुजरात कैपिट्ल की फ्रेंचाइजी ने हजारों करोड़ रुपये की रकम में टीम को खरीदा था. वहीं, 2008 में चेन्नई की फ्रेंचाइजी ने भी टीम के लिए बड़ी रकम खर्च की थी.
गुजरात टाइटंस और CSK में अंतर
गुजरात टाइटंस अभी नई टीम है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के पास एक लंबी लेगेसी है. महेंद्र सिंह धोनी जैसा खिलाड़ी CSK का कप्तान है, जिसकी गिनती दुनिया के टॉप कप्तानों में होती है. दोनों टीमों की खरीदने के लिए इसकी फ्रेंचाइजी ने भारी रकम खर्च की थी. लेकिन दोनों टीमों एक बड़ा अंतर ये भी है कि गुजरात टाइटंस की टीम तब बनी, जब आईपीएल का पताका पूरी दुनिया में लहरा चुका था. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स पहले सीजन से इस लीग का हिस्सा रही है.
CSK का मालिकाना हक
चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी इंडिया सीमेंट लिमिटेड के पास है. साल 2008 में इंडिया सीमेंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को खरीदा था. इस सीमेंट कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर एन श्रीनिवासन चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक हैं. एन श्रीनिवासन इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. एन श्रीनिवासन ने साल 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स को 91 मिलियन डॉलर में खरीदा था.
गुजरात टाइटंस का मालिक कौन?

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.