
Crude oil price: 2 हफ्ते में ठंडा पड़ जाएगा तेल का उबाल, क्या पेट्रोल-डीजल नहीं होगा महंगा?
AajTak
रूस और यूक्रेन की लड़ाई ने क्रूड ऑयल को न सिर्फ 100 डॉलर प्रति बैरल के पार कर दिया, बल्कि इसे 14 साल के उच्च स्तर पर पहुंचा दिया. इस कारण लोगों को डीजल-पेट्रोल के दाम में बड़ी तेजी का डर सता रहा है.
यूक्रेन (Ukraine) पर रूस (Russia) के हमले के बाद शेयर बाजारों (Share Market) में गिरावट और कच्चे तेल (Crude Oil) में तेजी का दौर चल रहा है. इस हमले के जवाब में अमेरिका (US) और पश्चिमी देश (Western Countries) रूस के खिलाफ कई कड़े प्रतिबंध लगा चुके हैं. यहां तक अमेरिका ने अब रूस के तेल व गैस (Russian Oil&Gas) के इम्पोर्ट पर भी बैन लगा दिया है. तेजी से बदलते वैश्विक घटनाक्रमों के बीच क्रूड ऑयल 14 साल के हाई पर है और इस कारण देश में लोगों को फिर से महंगे पेट्रोल-डीजल का डर सता रहा है. हालांकि एक बड़ी सरकारी तेल कंपनी के अधिकारी की बात पर यकीन करें तो लोगों को इससे घबराने की जरूरत नहीं है. उनके हिसाब से स्थिति में कुछ ही दिनों में सुधार होने वाला है.
फिर से इतना सस्ता हो सकता है क्रूड ऑयल
बीपीसीएल (BPCL) के चेयरमैन एवं एमडी अरुण कुमार सिंह के हवाले से ईटी की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कच्चा तेल अगले 2 सप्ताह में रिकॉर्ड लेवल से उतर जाने वाला है. उन्होंने कहा कि क्रूड ऑयल दो सप्ताह में 100 डॉलर के नीचे आ सकता है. इस कारण लोगों को क्रूड ऑयल की रिकॉर्ड कीमतों से घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि क्रूड ऑयल के मौजूदा स्तर को दुनिया बहुत दिनों तक बर्दाश्त नहीं कर सकती है. अगर दाम ऐसे ही रहे तो क्रूड की डिमांड में 2-3 फीसदी की गिरावट आ सकती है. जैसे ही रूस और यूक्रेन की लड़ाई का कोई हल निकलेगा, कच्चा तेल 90 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास आ जाएगा.
रिफाइनरीज के पास मई तक के लिए भंडार
बीपीसीएल चेयरमैन ने ये भी बताया कि सरकारी कंपनी को अगले महीने रूस से दो कार्गो की डिलीवरी मिलने वाली है. भारतीय रिफाइनिंग कंपनियां स्पॉट मार्केट से 30-40 फीसदी खरीदारी करती हैं. बीपीसीएल ने रूस से जिस क्रूड की खरीद की है, उसे भी स्पॉट मार्केट में खरीदा गया है. इसके अलावा लॉन्ग टर्म डील से भी क्रूड खरीदे जाते हैं. उन्होंने कहा कि सभी कंपनियों के पास अमूमन एक महीने का भंडार रहता ही है. इस तरह अभी रिफाइनिंग कंपनियों के पास मई तक के लिए पर्याप्त क्रूड पड़ा हुआ है.
चुनाव निपटने के बाद दाम बढ़ने की आशंका

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.