Cricket Rules: क्रिकेट के बदले इन 2 नियमों से खुश हैं सचिन, जानिए मांकड़िंग-कैच आउट पर क्या कहा
AajTak
MCC ने हाल ही में क्रिकेट के नियमों में कई संशोधन किए हैं. इस पर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि वह कुछ नियमों के संशोधन से सहमत हैं. उन्होंने मांकड़िंग को रन आउट घोषित करना सही बताया है...
मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने हाल ही में क्रिकेट के नियमों में कई संशोधन किए हैं. यह संस्था क्रिकेट कानूनों की संरक्षक है, जिसने मांकड़िंग आउट, लार के इस्तेमाल, वाइड बॉल और डेड बॉल समेत कई नियमों में सुधार किया है. यह सभी नियम इसी साल एक अक्टूबर से लागू होंगे. इन पर लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने भी अपनी सहमति जताई है.
सचिन ने एक वीडियो मैसेज जारी कर कहा है कि वह कुछ नियमों के संशोधन से सहमत हैं. उन्होंने मांकड़िंग को रन आउट घोषित करना सही बताया है. साथ ही कहा है कि कैच आउट के बाद नए बल्लेबाज को स्ट्राइक पर आने वाला नियम भी सही है.
'मांकड़िंग को रन आउट करार देने से खुश हूं'
सचिन ने कहा कि MCC कमेटी ने नए नियमों को जारी किया है. मैं इनमें से कुछ नियमों को सपोर्ट करता हूं. इनमें से पहला मांकड़िंग आउट नियम है. मैं हमेशा से ही इस तरह से आउट होने पर मांकडेड शब्द के इस्तेमाल से असहज महसूस करता रहा हूं. मुझे बहुत खुशी है कि इसे अब रन आउट में बदल दिया गया है. मेरे मुताबिक, इसे हमेशा से ही रन आउट ही होना चाहिए था, इसलिए यह हमारे लिए खुशी की बात है. मैं इसके साथ सहज नहीं था, लेकिन नियम बदलने के बाद अब मेरे साथ ऐसा नहीं रहेगा.
गेंदबाज के लिए सही है कैच आउट नियम
उन्होंने कहा कि दूसरा नियम बैटर के कैच आउट होने से जुड़ा है. अब नया बैटर आया करेगा, तो वह स्ट्राइक पर ही आएगा और बॉल फेस करेगा. यह बिल्कुल ही सही है, क्योंकि यदि एक गेंदबाज कोई विकेट लेता है तो यह बिल्कुल सही है कि उसे ही नए बैटर को बॉल करने और विकेट लेने का मौका मिलना चाहिए. ऐसे में यह नया नियम भी सही है और समिति ने बहुत अच्छा काम किया है.
रविवार को जो कुछ हुआ, उसे भारतीय फैन्स भविष्य में कभी याद भी नहीं करना चाहेंगे. इस एक दिन में सिर्फ 6 घंटे के अंदर ही भारतीय टीम को 3 मैचों में हार झेलनी पड़ी है. इस दौरान एक मुकाबला तो ऐसा रहा है, जिसके हारते ही भारतीय टीम एक बड़ा खिताब जीतने से चूक गई. बता दें कि इन 3 हार में एक भारतीय सीनियर टेस्ट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में मिली है.