Coronavirus Latest Updates: इन 5 राज्यों में 85% कोरोना मामले, देश में 3.86 लाख केस एक्टिव
AajTak
Coronavirus Latest Updates: सबसे ज्यादा मामलों वाले 5 राज्यों में केरल के अलावा महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक शामिल हैं. इन 5 राज्यों से कोरोना के 84.29 फीसदी नए मामले सामने आए हैं. इसमें 57.05 फीसदी मामले अकेले केरल से आए हैं.
देश के अधिकांश राज्यों में कोरोना के मामले कम हो जाने के बावजूद रोजाना मिलने वाले नए मामले 40 हजार से ज्यादा की संख्या में बने हुए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 41,195 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान 490 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है. वर्तमान में केरल सबसे ज्यादा नए कोरोना मामलों वाला राज्य बना हुआ है. यहां पिछले 24 घंटे के दौरान 23,500 नए मामले दर्ज किए गए हैं.More Related News
महाराष्ट्र में नए सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है. एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन जाकर उन्होंने इस्तीफा सौंपा. शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर उनको अपना इस्तीफा सौंपा. इस दौरान डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे. लेकिन अभी तक नए मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है.