China Vs Taiwan: चीन के ड्रोन पर ताइवान ने पहली बार चलाई गोली, ड्रैगन को चेताया भी
AajTak
चीन के ड्रोन पर ताइवान ने पहली बार गोली चलाई है. इसके साथ-साथ ड्रैगन को चेतावनी भी दी गई है. दूसरी तरफ चीन ड्रोन भेजकर यह साबित करने में जुटा है कि ताइवान की मिलिट्री कमजोर है.
चीन और ताइवान के बीच माहौल फिर गरमाता दिख रहा है. मंगलवार को ताइवान के सैनिकों ने पहली बार चीन के ड्रोन को चेतावनी देने के लिए फायरिंग की है. फायरिंग के बाद ड्रोन वापस चीन लौट गया था. चीन का यह ड्रोन Kinmen islands के पास उड़ रहा था. यह द्वीप चीन से सटा हुआ है, लेकिन ताइवान का इसपर कंट्रोल है. हालांकि, चीन ताइवान के साथ-साथ इसको भी अपना ही हिस्सा मानता है.
ताइवान की तरफ से लगातार चीन की शिकायत की जा रही है. उसका कहना है कि चीन के ड्रोन ताइवान द्वारा कंट्रोल किए जाने वाले छोटे द्वीपों के पास उड़ते देखे जा रहे हैं और ऐसा बार-बार हो रहा है. इसबार चीन ड्रोन Kinmen islands के एयरस्पेस के पास उड़ रहा था. चीन ऐसा सब अपनी मिलिट्री ड्रिल के अंतर्गत कर रहा है.
मंगलवार को ही चीन के ड्रोन Kinmen द्वीप के एयरस्पेस में तीन अलग-अलग जगहों पर देखे गए थे. इसके बाद ताइवान ने उनको चेतावनी दी थी और फ्लेर भी फायर की थी.
चीन और ताइवान के बीच ताजा संकट यूएस स्पीकर नैंसी पॉलिसी के दौरे के बाद पैदा हुआ है. चीन नैंसी पॉलिसी के ताइवान दौरे से चिढ़ गया था. इसके बाद चीन ने ताइवान को घेरकर लाइव मिलिट्री ड्रिल शुरू कर दी थी. चीन यहां ताइवान को अपनी ताकत दिखाने की कोशिशें कर रहा था. हालांकि, ताइवान ने इसपर कोई जवाबी कार्रवाई तो नहीं की थी लेकिन किसी भी हमले के लिए खुद को तैयार जरूर कर लिया था.
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंपं ने घोषणा की है कि वे जल्द ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे. ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन-रूस युद्ध को रोकना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि इसमें बहुत अधिक जनहानि हो रही है. ट्रंप ने संकेत दिया कि वे राष्ट्रपति पद संभालते ही इस युद्ध को समाप्त करने का प्रयास करेंगे.
UN human rights council ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें बताया गया है कि ईरान ने 2024 में 901 लोगों को फांसी दी, और इनमें 31 महिलाएं भी शामिल हैं. मौत की सजा का शिकार एक ऐसी महिला भी हुई जिसने अपनी बेटी को रेप से बचाने के लिए, अपने पति की हत्या की थी. आइए जानते हैं क्या कहती है ये रिपोर्ट. साथ ही ये भी जानेंगे कि महिलाओं को लेकर ईरान इतना सख्त क्यों है.
हश मनी मामले में सजा पर रोक लगाने के लिए कोर्ट से अपील खारिज होने के बाद अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कोर्ट पर ही सवाल उठा दिए. ट्रंप ने कहा कि मैं इसे अन्याय विभाग समझता हूं. साथ ही सुप्रीम कोर्ट से सजा का ऐलान टालने की गुहार भी लगाई है. देखें यूएस टॉप-10.