
Business Success Story: छोटी सी दुकान से शुरू किया कारोबार... आज खड़ा किया 150 करोड़ का ब्रांड, ऐसे बदली किस्मत!
AajTak
मध्य प्रदेश के दमोह शहर के निवासी राज नवानी (Raj Nawani) ने फैशन की दुनिया में अपना दबदबा बनाया है. आज इनके ब्रांड कई सेलिब्रेटी यूज करते हैं. इन्होंने 1995 में 5 लाख रुपये के कर्ज से 'सॉरी मैडम' नाम से एक छोटे से कपड़े का स्टोर शुरू किया था.
हर कोई बिजनेस खड़ा करना चाहता है, लेकिन हर कोई कर नहीं पाता. पैसे से लेकर प्रोडक्ट बेचने और कंपनी को स्टैबलिश करने के लिए कई चुनौतियां रास्ते का रोड़ा बनती हैं, लेकिन अगर जज्बा हो और ठान लिया जाए तो किसी भी कारोबार (Business Idea) को करना मुश्किल नहीं है. कुछ ऐसा ही मध्य प्रदेश के एक शख्स ने कर दिखाया. इसने सिर्फ 5 लाख रुपये लोन लेकर कारोबार की शुरुआत की थी और आज ये 150 करोड़ रुपये का ब्रांड बन चुका है.
मध्य प्रदेश के दमोह शहर के निवासी राज नवानी (Raj Nawani) ने फैशन की दुनिया में अपना दबदबा बनाया है. आज इनके ब्रांड कई सेलिब्रेटी यूज करते हैं. इन्होंने 1995 में 5 लाख रुपये के कर्ज से 'सॉरी मैडम' नाम से एक छोटे से कपड़े का स्टोर शुरू किया था. आज उनका एक बड़ा ब्रांड है, जिसे 'नॉस्ट्रम' के नाम से जाना जाता है. यह ब्रांड आज कई सेलिब्रेटियों के लिए पहली पसंद बन चुकी है. राज नवानी ने अपने बिजनेस को खड़ा करने में बहुत संघर्ष किया है. आइए जानते हैं इनकी पूरी कहानी...
छोटी सी दुकान से शुरू हुआ था सफर दमोह के एक छोटे से शहर से निकलकर राज रवानी (Raj Nawani) ने वह कर दिखाया, जो शायद हर मिडिल क्लास सपना देखता हो. पुरुषों के कपड़ों के ब्रांड 'नॉस्ट्रम' को 150 करोड़ रुपये के टर्नओवर वाले एक बड़े कारोबार में बदल दिया. बड़े ब्रांड बनाने से पहले उन्होंने बैंक से लोन लिया. फिर एक छोटी सी दुकान खोली. आगे ऑनलाइन फैशन के फ्यूचर को आंकते हुए, उन्होंने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भी शुरु कर दिया. ब्रांड को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने कई जगहों से फंड भी जुटाए और फिर देखते ही देखते एक बड़ा ब्रांड बना डाला.
छोटी सी उम्र से बिजनेस करने का जज्बा राज नवानी छोटी सी उम्र से ही बिजनेस करना चाहते थे, जिस कारण वे अपने पिता की कपड़े की दुकान 'जय जवान जय किसान' से प्रेरण लेकर कारोबारी दुनिया में कदम रखा. फिर देखते ही देखते उनकी दुकान जल्द ही शहर में मशहूर हो गई. जीव विज्ञान में स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद 23 साल की उम्र उन्होंने बिजनेस की शुरुआत की थी.
नॉस्ट्रम फैशन प्राइवेट लिमिटेड (Nostrum Fashion Private Limited) आज एक बड़ा नाम है. वित्तीय वर्ष 2023-24 में उनकी कंपनी का टर्नओवर 150 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा. अब उनका टारगेट अगले दो साल में इसे 500 करोड़ रुपये तक पहुंचाना है. यह कंपनी 250 कर्मचारियों के साथ काम कर रही है. 'नॉस्ट्रम' ब्रांड आज देशभर के 1,500 से ज्यादा मल्टी-ब्रांड आउटलेट्स और 100 से ज्यादा शॉप-इन-शॉप (SiS) लोकेशन्स पर उपलब्ध है.
अभी बोर्ड में कौन-कौन? नॉस्ट्रम फैशन प्राइवेट लिमिटेड पिछले 13 सालों से कपड़ा निर्माण व्यवसाय में है और वर्तमान में, कंपनी का संचालन एक्टिव है. वर्तमान बोर्ड के सदस्य और निदेशक जितेंद्र कुमार नवानी, बलराम कलवानी और भोजराज लालचंद नवानी हैं. कंपनी का मुंबई रजिस्ट्रार ऑफिस में रजिस्टर्ड है.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.