Business Idea: मार्केट में इस प्रोडक्ट की जबरदस्त डिमांड, शुरू करें बिजनेस... होगी लाखों की कमाई
AajTak
Business Idea: भारत में ऑनलाइन बिजनेस के विस्तार के साथ कार्टन का बिजनेस भी तेजी से आगे बढ़ रहा है. कई कंपनियां तो सामानों की डिलीवरी के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए कार्टन बॉक्स का इस्तेमाल कर रही हैं.
आजकल शहर से लेकर गांवों तक लोग जमकर ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) कर रहे हैं. प्रोडक्ट्स की डिलीवरी के लिए देश में गत्ते से बने बॉक्स (कार्टन) के इस्तेमाल में बढ़ोतरी हुई है. इस वजह से मार्केट में कार्टन के बॉक्स की डिमांड बढ़ी है. सरकार ने पिछले साल ही सिंगल यूज्ड प्लास्टिक के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया था. इसके बाद से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म प्रोडक्ट की डिलीवरी के लिए गत्ते से बने बॉक्स का इस्तेमाल कर रहे हैं. अगर आप इन दिनों किसी बिजेनस में उतरने का मन बना रहे हैं, तो कार्टन के बॉक्स बनाने का काम शुरू कर सकते हैं.
ऑनलाइन शॉपिंग का मार्केट आने वाले दिनों में और बड़ा होने वाला है. ऐसे में प्रोडक्ट्स की डिलीवरी के लिए भारी मात्रा में कार्टन के बॉक्स की जरूरत पड़ेगी. इसके चलते इस बिजनेस में सफलता की संभावना अधिक नजर आती है.
तेजी से बढ़ रहा ऑनलाइन बिजेनस
भारत में ऑनलाइन बिजनेस के विस्तार के साथ कार्टन का बिजनेस भी तेजी से आगे बढ़ रहा है. कई कंपनियां तो सामानों की डिलीवरी के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए कार्टन बॉक्स का इस्तेमाल कर रही हैं. कार्टन के प्रोडक्शन के बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको इससे जुड़ी सभी तरह की चीजों के बारे में पता होना चाहिए. अगर आप चाहें, तो इंडियन इंस्टीट्युट ऑफ पैकेजिंग से कोर्स करके इस बिजनेस से जुड़ी जरूरी चीजों की जानकारी हासिल कर सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन की जरूरत
देश में किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए इसके रजिस्ट्रेशन की जरूरत होती है. आप यह बिजनेस शुरू करने के लिए MSME रजिस्ट्रेशन या उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इससे आपको सरकार की तरफ से मदद भी मिल सकती है. इनके अलावा आपको फैक्ट्री लाइसेंस, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट और जीएसटी रजिस्ट्रेशन की भी जरूरत पड़ती है.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.