
BSE ने Paytm से पूछा- क्यों गिर रहा शेयर? कंपनी का जवाब- हमें खुद पता नहीं
AajTak
Paytm Stock Price: कंपनी ने आईपीओ (Paytm IPO) में इश्यू प्राइस 2,150 रुपये रखा था. पहले ही दिन इसमें बड़ी गिरावट आई थी और स्टॉक का भाव कम होकर 1,961 रुपये पर आ गया था. उसके बाद से अभी तक यह स्टॉक दोबारा इस स्तर को पार नहीं कर सका है.
फिनटेक स्टार्टअप पेटीएम (Paytm) समेत कई अन्य नए जमाने की टेक कंपनियों का शेयर मार्केट (Share Market) में बुरी परफॉर्मेंस चल रही है. पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) की बात करें तो इसके स्टॉक की हालत कुछ ज्यादा ही खराब है. इसके स्टॉक के ऊपर अब 500 रुपये के स्तर से भी नीचे गिर जाने का खतरा मंडरा रहा है. इस बीच कंपनी ने बीएसई (BSE) के एक नोटिस का जवाब देते हुए कहा कि उसे खुद भी नहीं पता, उसके स्टॉक का भाव लगातार क्यों गिर रहा है.
कभी 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा था एमकैप, अब बस इतना
One97 Communications का स्टॉक मंगलवार को बीएसई पर 4 फीसदी गिरकर 541.15 रुपये तक आ गया. यह पेटीएम के शेयर का नया रिकॉर्ड निचला स्तर है. बाद में जब कारोबार समाप्त हुआ तो यह स्टॉक 3.79 फीसदी की गिरावट के साथ 543.90 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का एमकैप (Paytm MCap) गिरकर 35,915.27 करोड़ रुपये पर आ चुका है. यह कुछ ही महीने पहले तक 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हुआ करता था.
अब तक इतना गिर चुका है पेटीएम का स्टॉक
One97 Communications का शेयर 18 नवंबर 2021 को शेयर मार्केट पर लिस्ट हुआ था. कंपनी ने आईपीओ (Paytm IPO) में इश्यू प्राइस 2,150 रुपये रखा था. पहले ही दिन इसमें बड़ी गिरावट आई थी और स्टॉक का भाव कम होकर 1,961 रुपये पर आ गया था. उसके बाद से अभी तक यह स्टॉक दोबारा इस स्तर को पार नहीं कर सका है. पहले दिन के क्लोजिंग प्राइस से तुलना करें तो पेटीएम स्टॉक अभी तक करीब 72 फीसदी गिर चुका है.
पेटीएम ने बीएसई के नोटिस पर दिया जवाब

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.