Brendon McCullum: 'बैजबॉल के जनक' ने आखिरी टेस्ट में बनाया था महारिकॉर्ड... आज तक कोई नहीं तोड़ पाया
AajTak
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम ने अपने आखिरी टेस्ट मैच में ऐसा रिकॉर्ड बनाया था, जो अब तक नहीं टूटा है. मैक्कुलम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 54 गेंदों पर शतक लगाया था. मैक्कुलम को मई 2022 में इंग्लैंड की टेस्ट टीम का हेड कोच बनाया गया था.
क्रिकेट इतिहास में 20 फरवरी का दिन काफी खास है. आठ साल पहले यानी साल 2016 में इसी दिन न्यूजीलैंड के तत्कालीन कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम ने अपने आखिरी टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया था. क्राइस्टचर्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए उस मैच में मैक्कुलम ने महज 54 गेंदों पर शतक जड़ा था, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज शतक रहा.
मैक्कुलम ने मिस्बाह-रिचर्ड्स को पछाड़ा
ब्रैंडन मैक्कुलम का वो रिकॉर्ड आज तक नहीं टूटा है. मैक्कुलम ने तब वेस्टइंडीज के सर विवियन रिचर्ड्स और पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक के 56 गेंदों पर बनाए गए शतकीय रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. उसी मुकाबले में मैक्कुलम ने एडम गिलक्रिस्ट के टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया था. मैक्कुलम में अपने टेस्ट करियर में 107 छक्के लगाए. हालांकि मैक्कुलम के छक्कों का रिकॉर्ड आगे चलकर बेन स्टोक्स ने तोड़ दिया. स्टोक्स ने अब तक 100 टेस्ट मैचों में 128 छक्के लगाए हैं.
On this day in 2016, Brendon McCullum scored the fastest ever Test century in just 54 balls 🔥 He did it against Australia in the final Test of his career 👏 pic.twitter.com/ZpnqeZkumb
ब्रैंडन मैक्कुलम ने मात्र 54 गेंदों में 16 चौकों और 4 छक्कों की मदद से ये शतक जड़ा था. मैक्कुलम उस पारी में 145 रन बनाकर आउट हो गए. जेम्स पैटिंसन ने उन्हें अपना शिकार बनाया. 145 रनों की अपनी पारी में उन्होंने 21 चौके और 6 छक्के लगाए. हालांकि मैक्कुलम को यादगार विदाई नहीं मिल पाई थी क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम उस मुकाबले को सात विकेट से जीतने में सफल रही थी.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक 54 गेंद: ब्रैंडन मैक्कुलम, न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, क्राइस्टचर्च 56 गेंद: विवियन रिचर्ड्स, वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, सेंट जॉन्स 56 गेंद: मिस्बाह उल हक, पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, अबु धाबी 57 गेंद: एडम गिलक्रिस्ट, ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, पर्थ 67 गेंद: जैक ग्रेगरी, ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, जोहानिसबर्ग 69 गेंद: शिवनारायण चंद्रपॉल, वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया, जॉर्जटाउन 69 गेंद: डेविड वॉर्नर, ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पर्थ 70 गेंद: क्रिस गेल, वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.