![BPCL पर फैसला नहीं, विनिवेश टारगेट से फिर पिछड़ी सरकार, अगले साल के लिए 35,000 करोड़ का लक्ष्य!](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202211/indian_currency_3-sixteen_nine.jpg)
BPCL पर फैसला नहीं, विनिवेश टारगेट से फिर पिछड़ी सरकार, अगले साल के लिए 35,000 करोड़ का लक्ष्य!
AajTak
सरकार मौजूदा वित्त वर्ष के लिए तय विनिवेश के लक्ष्य को अब तक पूरा नहीं कर पाई है. इस वजह से अगले वित्त वर्ष के लिए इस लक्ष्य को कम किया जा सकता है. BPCL की डील विनिवेश के लक्ष्य तक पहुंचा सकती थी, लेकिन फिलहाल से ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है.
बाजार की मौजूदा स्थिति के बीच केंद्र सरकार (Central Government) अगले वित्त वर्ष के लिए विनिवेश (Disinvestment) के टारगेट पर नजरें गड़ाए हए हैं. हालांकि, कहा जा रहा है कि सरकार चालू वित्त वर्ष के मुकाबले 2023-24 में विनिवेश का लक्ष्य कम रख सकती है. मौजूदा वित्त वर्ष के लिए सरकार ने विनिवेश का लक्ष्य 65,000 करोड़ रुपये रखा है. अगले वित्त वर्ष के लिए 30,000 करोड़ रुपये से 35,000 करोड़ रुपये के विनिवेश का टारगेट रख सकती है. एक अधिकारी ने कहा कि विनिवेश को बाजार आधारित होना चाहिए और मौजूदा स्थिति में बैंडविड्थ कम हो रही है. इसलिए लक्ष्यों में भी मॉडरेशन होना चाहिए.
अब तक नहीं पूरा हुआ है लक्ष्य
चालू वर्ष के लिए सरकार ने 65,000 करोड़ रुपये के लक्ष्य के पूरा होने की संभावना कम नजर आ रही है. बाजार की स्थितियों के कारण, BPCL की प्रस्तावित बिक्री अमल में नहीं आई. सरकार ने मार्च 2020 में BPCL को बेचने के लिए बोली आमंत्रित की थीं. लेकिन बाद में बिक्री के लिए आए सभी प्रस्ताव को रद्द कर दिया था.
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) से भी सरकार को उम्मीद से कम ही राजस्व प्राप्त हुआ और IDBI बैंक की बिक्री जून 2023 तक होने की उम्मीद है. बिजनेस टूडे में छपी खबर के अनुसार, एक अधिकारी ने कहा कि हमारा मौजूदा टारगेट कम नहीं है. उन्होंने कहा कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) की बिक्री से आय की पहली किश्त मौजूदा विनिवेश के लक्ष्य में जुड़ेगी.
क्यों पूरा नहीं हुआ लक्ष्य?
वित्त मंत्रालय के एक अन्य अधिकारी ने कहा- 'बड़े और छोटे लक्ष्यों को लेकर पूरा मामला हमारे पहले के निर्धारित लक्ष्यों के कारण है. हमारे शुरुआती टार्गेट अधिक थे और वास्तविक रूप से वे संभव नहीं हो सकते थे. यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि सरकार बाजार की स्थिति के कारण कितना विनिवेश कर सकती है. इसलिए एक मॉडरेट लक्ष्य के साथ ही जाना सही है.'
![](/newspic/picid-1269750-20250204031919.jpg)
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.