Bigg Boss 15 written updates: टास्क में प्रतीक ने डाला खलल, निशांत बने नए कैप्टन
AajTak
Bigg Boss 15 written updates: सलमान खान शो में अब कंटेस्टेंट्स को अपनी गलती का एहसास होता नजर आ रहा है. बिग बॉस और सलमान खान द्वारा कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाने के बाद अब उन्हें भी समझ में आ गया है कि किस तरह से टास्क के दौरान वे फिजिकल हुए और इसका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ा.
सलमान खान के शो में अब कंटेस्टेंट्स को अपनी गलती का एहसास होता नजर आ रहा है. बिग बॉस और सलमान खान द्वारा कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाने के बाद अब उन्हें भी समझ में आ गया है कि किस तरह से टास्क के दौरान वे फिजिकल हुए और इसका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ा. वहीं नए टास्क में कंटेस्टेंट्स के बीच मनमुटाव तो देखने को मिली मगर कोई भी इस दौरान फिजिकल नहीं हुआ.
16 जनवरी की सुबह- सुबह खबर आई कि मशहूर फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर घर के अंदर चाकू से हमला किया गया है. इस हमले के पीछे मकसद बताया गया चोरी का. हालांकि पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है और इन सबके बीच अब सैफ अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो गए हैं. दूसरी ओर सैफ के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद से बयानबाजियां भी तेज होने लगी हैं. सैफ अली खान पर हमले पर सियासत भी जोरों से हो रही है. कल शिवसेना नेता संजय निरुपम ने सैफ के जल्दी फिट होने पर हैरानी जताई. अब फडणवीस सरकार में मंत्री नितेश राणे ने कहा कि - कहीं ये एक्टिंग तो नहीं .
छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
सैफ अली खान की तेज रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है.
सैफ अली खान की तेज़ रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है. हालांकि, सैफ के हाथ और गर्दन पर अभी भी बैंडेज दिखाई दे रहे हैं. क्या वाकई में सैफ की रिकवरी इतनी तेज़ है या फिर कुछ और है सच्चाई?