
Big Bazaar: 21 साल पहले 3 स्टोर से हुई थी बिग बाजार की शुरुआत, जानिए इस रिटेल चेन की कहानी
AajTak
Big Bazaar Latest News: रिलायंस इंडस्ट्रीज फ्यूचर ग्रुप के बिग बाजार के कई स्टोर्स के टेकओवर की प्रक्रिया में है. यह देश के सबसे बड़े रिटेल चेन में से एक है. इस रिटेल चेन की शुरुआत आज से 21 साल पहले हुई थी.
महानगरों से लेकर टीयर-2 और टीयर-3 शहरों तक में ग्रॉसरी से लेकर कपड़ों और Appliances की शॉपिंग के लिए बिग बाजार स्टोर (Big Bazaar Store) लोगों का सबसे पसंदीदा Destination है. Future Group का यह पॉपुलर रिटेल चेन पिछले कुछ महीनों से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. इसकी वजह ये है कि मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) इन स्टोर्स का टेकओवर कर रही है.
इन वजहों से सुर्खियों में है बिग बाजार
अगस्त, 2020 में किशोर बियानी के नेतृत्व वाले फ्यूचर ग्रुप (Future Group) ने अपने रिटेल और होलसेल बिजनेस के साथ-साथ लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउस वर्टिकल्स की बिक्री के लिए रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) के साथ 24,713 करोड़ रुपये की डील का ऐलान किया था. हालांकि, Amazon ने इस डील का विरोध किया.
इसी बीच फरवरी, 2022 के आखिरी कुछ दिनों में बिग बाजार के अधिकतर स्टोर्स के कुछ दिनों के लिए बंद होने की रिपोर्ट्स आईं. इसके बाद यह रिपोर्ट भी आने लगी कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने फ्यूचर ग्रुप (Future Group) के रिटेल स्टोर्स का टेकओवर शुरू कर दिया है और करीब 30,000 कर्मचारियों को नौकरी की पेशकश की है.
इस तरह हुई थी बिग बाजार की शुरुआत
Big Bazaar फ्यूचर रिटेल का फ्लैगशिप ब्रांड है. लेकिन ऐसा नहीं है कि रातों-रात ये इतना बड़ा ब्रांड बन गया. इसकी शुरुआत की कहानी काफी पुरानी है. 1987 में Manz Wear Private Limited नाम से कंपनी की शुरुआत हुई थी. 1991 में कंपनी का नाम बदलकर Pantaloon Fashions (India) Limited कर दिया. 1992 में कंपनी का IPO आया. 1994 में Pantaloon Shoppe के नाम से देशभर में एक्सक्लूसिव मेन्सवियर स्टोर की शुरुआत की गई. कंपनी ने देश में मल्टी-ब्रांड रिटेल स्टोर के जरिए ब्रांडेड कपड़ों की बिक्री शुरू की.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.