Bhuvneshwar Kumar Team India: टीम से बाहर हुए, पिता को खोया..अब बने मैच विनर! भुवी के कमबैक की कहानी
AajTak
पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट झटके. भारत और पाकिस्तान के बीच हुए अभी तक सभी टी-20 मुकाबलों में किसी भारतीय बॉलर का यह सबसे बेस्ट स्पेल था, ऐसे में भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तान की हालत खराब कर दी.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.
भारतीय टीम को अगले महीने दुबई में चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है. मगर इसी बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इनके भविष्य पर तलवार लटकती दिख रही है. पिछला वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले यह तीनों स्टार अब टीम में अपनी जगह के लिए जूझ रहे हैं.