Bhuvneshwar Kumar-Hardik Pandya Ind Vs Pak: भुवी-पंड्या के आगे पानी मांगते दिखे पाकिस्तानी बल्लेबाज, ऐसे ढह गई पूरी टीम
AajTak
टीम इंडिया ने मिशन एशिया कप की शानदार शुरुआत की है. पाकिस्तान के खिलाफ भारत की बॉलिंग बेहतरीन रही और यही कारण रहा कि पाकिस्तान बड़ा स्कोर नहीं बना पाया. भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पंड्या ने यहां कमाल किया और पाकिस्तान के बल्लेबाज उनका कोई तोड़ नहीं ढूंढ पाए.
एशिया कप 2022 के अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया का मुकाबला पाकिस्तान से हुआ. टीम इंडिया ने इस मैच में दमदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान पूरी तरह बैकफुट पर नज़र आया. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया, जो बिल्कुल सही साबित हुआ. टीम इंडिया के लिए हार्दिक पंड्या ने कमाल किया और पाकिस्तान को लगातार झटके दिए. पाकिस्तान सिर्फ 147 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया और 20 ओवर भी नहीं खेल पाया. बाबर के आउट होते ही गिरा मनोबल पाकिस्तान की अधिकतर उम्मीद बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी से थी. लेकिन पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम यहां फेल साबित हुए. भुवनेश्वर कुमार ने सिर्फ 10 के स्कोर पर बाबर आजम को कैच आउट करवाया, उसके बाद मानो पाकिस्तान का मनोबल ही टूट गया. इसके बाद पाकिस्तान को एक और झटका लगा, जब फखर ज़मान भी 10 रन बनाकर ही आउट हुए. उन्हें आवेश खान ने चलता किया था. पाकिस्तान ने 42 के स्कोर पर ही अपने दो विकेट गंवा दिए थे, इसके बाद इफ्तिकार अहमद और मोहम्मद रिजवान के बीच पार्टनरशिप हुई. लेकिन वह भी कुछ ही देर चल पाई.
भुवनेश्वर कुमार ने बनाया रिकॉर्ड
टीम इंडिया के सीनियर प्लेयर भुवनेश्वर कुमार ने एक बार फिर अपनी काबिलियत दिखाई. उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 26 रन देकर चार विकेट लिए. किसी भी टी-20 मैच में पाकिस्तान के खिलाफ ये भारतीय बॉलर का बेस्ट फिगर है. भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तान बाबर आजम, आसिफ अली, शादाब खान, नसीम शाह को चलता किया.
Brilliant bowling figures of 4/26 from @BhuviOfficial makes him our Top Performer from the first innings. A look at his bowling summary here 👇#INDvPAK #AsiaCup2022 pic.twitter.com/GqAmcv4su2
हार्दिक पंड्या ने तोड़ी पाकिस्तान की कमर पिछले साल टी-20 वर्ल्डकप 2021 के दौरान निशाने पर आए हार्दिक पंड्या ने यहां दमदार खेल दिखाया. हार्दिक पंड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट लिए और विरोधी टीम की कमर तोड़ दी. हार्दिक पंड्या ने अपने स्पेल में 4 ओवर फेंके, जिसमें सिर्फ 25 रन देकर 3 विकेट लिए. हार्दिक पंड्या ने इफ्तिकार अहमद, मोहम्मद रिजवान और खुशदिल शाह को चलता किया.
ऐसे गिरे पाकिस्तान के विकेट1. बाबर आजम (10 रन), 15-12. फखर जमान (10 रन), 42-23. इफ्तिकार अहमद (28 रन), 87-34. मोहम्मद रिजवान (43 रन), 96-45. खुशदिल शाह (2 रन), 97-56. आसिफ अली (9 रन), 112-67. मोहम्मद नवाज़ (1 रन), 114-78. शादाब खान (10 रन), 128-89. नसीम शाह (0 रन), 128-9 10. शाहनवाज़ दहानी (16 रन), 147-10
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.