
Bharti Airtel stock: अडानी की टेलिकॉम में एंट्री से 'हड़कंप', Airtel के शेयर में भारी गिरावट
AajTak
भारती एयरटेल (Airtel Share) के शेयर शुरुआती ट्रेडिंग में ही लगभग पांच फीसदी तक गिर गए. टेलिकॉम सेक्टर में अडानी ग्रुप के रूप में एक और प्लेयर के बढ़ने का असर एयरटेल के शेयर पर नजर आ रहा है.
उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) का अडानी ग्रुप 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में उतरने वाला है. इसका असर सोमवार (11 जुलाई) को शेयर मार्केट (Share Market) पर दिख रहा. भारती एयरटेल (Airtel Share) के शेयर शुरुआती ट्रेडिंग में ही लगभग पांच फीसदी तक गिर गए. टेलिकॉम सेक्टर में अडानी ग्रुप के रूप में एक और प्लेयर के बढ़ने का असर एयरटेल के शेयर पर नजर आ रहा है.
अडानी ग्रुप 5G टेलिकॉम स्पेक्ट्रम हासिल करने की दौड़ में शामिल हो गया है. इसे मुकेश अंबानी की Reliance Jio और सुनील भारती मित्तल के Airtel के लिए बड़ी चुनौती माना जा रहा है.
कितना गिरा एयरटेल का शेयर
सुबह 9.37 बजे तक BSE पर भारती एयरटेल का शेयर 4.53 फीसदी की गिरावट के साथ 663.75 रुपये पर था. जियो की मालिक कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का भी शेयर 0.3 फीसदी गिरकर 2383.95 रुपये पर आ गया था. हालांकि, वोडाफोन आइडिया के शेयर पर ज्यादा असर नहीं पड़ा. ये मामूली बढ़त के साथ 8.46 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.
दूसरी तरफ अडानी एंटरप्राइजेज (AEL) के शेयरों में सोमवार को दो फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. 46.95 रुपये की बढ़त के साथ अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर के भाव 2,340 रुपये हो गए हैं.
कस्टमर्स को सर्विस नहीं

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.