Bhai dooj 2024: भाई दूज पर तिलक के लिए मिलेगा सिर्फ इतना टाइम, जानिए शुभ मुहूर्त
AajTak
Bhai dooj 2024: भाई दूज का त्योहार बहन और भाई के बीच प्रेम को दर्शाता है. इस साल यह त्योहार तीन नवंबर यानी रविवार को मनाया जाएगा. भाई दूज के साथ ही कार्तिक पंचपर्व का समापन भी हो जाएगा. भाई दूज के मौके पर जो भाई अपनी बहन से तिलक करवाता है, उसकी अकाल मृत्यु नहीं होती है. जानिए भाई दूज का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि है.
Bhai Dooj 2024 Shubh Muhurt: भाई दूज का त्योहार तीन नवंबर यानी रविवार को मनाया जाएगा. भाई दूज के साथ ही कार्तिक पंचपर्व का समापन भी हो जाएगा. भाई दूज के मौके पर बहन अपने भाई के माथे पर तिलक करती है. इसके साथ ही उसके हाथ पर कलावा बांधती है. साथ ही भाई की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं. ऐसी मान्यता है कि भाई दूज के मौके पर जो भाई अपनी बहन से तिलक करवाता है, उसकी अकाल मृत्यु नहीं होती है. जानिए भाई दूज का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि है.
भाई दूज का शुभ मुहूर्त (Bhai Dooj 2024 Shubh Muhurt)
भाई दूज पर भाई को तिलक करने का इस साल शुभ मुहूर्त दोपहर एक बजकर 10 मिनट से शुरू होगा और दोपहर 3 बजकर 22 मिनट पर समाप्त होगा. यह शुभ मुहूर्त 2 घंटे 12 मिनट का रहेगा.
कैसे मनाएं भाई दूज? (Bhai Dooj 2024 Vidhi)
भाई दूज के दिन भाई को सबसे पहले प्रातःकाल चन्द्रमा के दर्शन करना चाहिए, जिसके बाद शुद्ध जल से स्नान करना चाहिए. वहीं भाई दूज के मौके पर बहनें, भाई के तिलक और आरती के लिए थाल सजाएं. थाल में कुमकुम, सिंदूर, चंदन, फल, फूल, मिठाई और सुपारी आदि सामग्री होनी चाहिए. तिलक करने से पहले चावल के मिश्रण से एक चौक बनाएं. इसके बाद चौक पर भाई को बैठाकर शुभ मुहूर्त में बहन उसका तिलक करे. तिलक करने के बाद बहन अपने भाई को सुपारी, पान, बताशे, फूल और काले चने देकर आरती उतारे. तिलक और आरती होने के बाद भाई अपनी बहन उपहार भेंट करे व सदैव उसकी रक्षा का वचन दे.
पौराणिक कथा (Bhai Dooj 2024 Katha)
ChatGPT Search Launch: OpenAI ने ChatGPT Search को लॉन्च कर दिया है. इस फीचर का इंतजार यूजर्स को लंबे समय से था. पहले भी इसे लेकर कई बार डिटेल्स सामने आ चुकी थी. कंपनी ने इसे एक अलग ऐप के तौर पर ना लॉन्च करके ChatGPT में ही इंटीग्रेट कर दिया है. आप इसकी मदद से रियल टाइम वेब सर्च कर सकेंगे. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.