
Bangladesh Crisis: बॉर्डर पर सख्त पहरा, सब्जियां-फल सड़ने का डर... हर रोज ट्रकों से भेजे जाते हैं बांग्लादेश
AajTak
साल 2023-24 में बांग्लादेश को भारत से 11 अरब डॉलर का निर्यात किया गया था जो 2022-23 में 12.21 अरब डॉलर था. इसके साथ ही बांग्लादेश से किया जाने वाला आयात बीते साल 1.84 अरब डॉलर रहा था जबकि 2 साल पहले ये 2 अरब डॉलर था.
बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद भारत और बांग्लादेश के व्यापार में ब्रेक लगना शुरू हो गया है. पड़ोसी मुल्क में जारी सियासी संकट के बीच दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार फिलहाल तो ठहर गया है. हालांकि निर्यातकों को उम्मीद है कि हालात जल्दी कंट्रोल हो जाएंगे जिससे व्यापार फिर से सामान्य हो सकता है. लेकिन बांग्लादेश की समस्या केवल सियासी संकट तक सीमित नहीं है.
निर्यातकों के मुताबिक बांग्लादेश में विदेशी मुद्रा का संकट भी व्यापार करने में दिक्कतें पैदा कर रहा है. बांग्लादेश में पहले ही डॉलर की भारी कमी है जिसकी वजह से देश की आयात क्षमता पर असर पड़ा है और भारत समेत दूसरे देशों से आयात में कमी आई है.
डॉलर की कमी से परेशान बांग्लादेश दक्षिण एशिया में बांग्लादेश भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझीदार है और भारत के तमाम पड़ोसी मुल्कों में ये दूसरे स्थान पर है. अगर आंकड़ों के लिहाज से बात करें तो 2023-24 में बांग्लादेश को भारत से 11 अरब डॉलर का निर्यात किया गया था जो 2022-23 में 12.21 अरब डॉलर था. इसके साथ ही बांग्लादेश से किया जाने वाला आयात बीते साल 1.84 अरब डॉलर रहा था जबकि 2 साल पहले ये 2 अरब डॉलर था. लेकिन फिलहाल जारी संकट से सीमा पार सामान की आवाजाही रुक गई है, जिससे सब्जियों और फलों समेत जल्द खराब होने वाले सामान को बॉर्डर पार करने में दिक्कतें हो रही हैं.
अगर ये सामान जल्दी अपनी मंजिल तक नहीं पहुंचा तो फिर निर्यातकों को भारी नुकसान हो सकता है. भारत से बांग्लादेश को निर्यात किए जाने वाले आइटम्स में सब्जियां, कॉफी, चाय, मसाले, चीनी, कन्फेक्शनरी, रिफाइंड पैट्रोलियम ऑयल. केमिकल्स, कपास, लोहा-स्टील के अलावा वाहन शामिल हैं जबकि वहां से भारत में मछली, प्लास्टिक, चमड़ा और कपड़ों का आयात होता है.
महंगाई दर ने घटाई बांग्लादेश में मांग
इसके साथ ही बांग्लादेश में महंगाई भी काफी उच्च स्तर पर है जिसकी वजह से वहां घरेलू डिमांड कम हुई है जो खपत को घटाकर इंपोर्ट को कम करने का काम कर रही है. इसके पहले भी बांग्लादेश की कमजोर अर्थव्यवस्था ने भी भारत से आयात को कम करने का काम किया है. भारत से बांग्लादेश को निर्यात किए जाने वाले सामान पर पूरा टैक्स लगता है और इसमें साउथ एशियन फ्री ट्रेड एरिया एग्रीमेंट लागू नहीं होता. वही बांग्लादेश से भारत आयात की जाने वाली आइटम्स पर SAFTA के नियम लागू होते हैं जिससे इन आइटम्स को भारत में जीरो टैरिफ का फायदा मिलता है.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.