Babr Azam Asia Cup: पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने भारत के खिलाफ मैच को लेकर दिया बड़ा बयान, प्लेइंग-11 को लेकर कही ये बात
AajTak
एशिया कप 2022 में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत रविवार (28 अगस्त) को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करने जा रही है. यह ब्लॉकबस्टर मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. इस अहम मुकाबले से पहले पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स में पत्रकारों के सवालों का बखूबी जवाब दिया.
एशिया कप 2022 में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करने जा रही है. यह ब्लॉकबस्टर मुकाबला 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर फैन्स में जबरदस्त क्रेज है और मैच के दिन स्टेडियम के हाउसफुल रहने की संभावना है.
मुकाबले से पहले भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों के कप्तानों ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स में शिरकत किया. इस दौरान बाबर आजम भी पत्रकारों के सवालों का बखूबी जवाब देते हुए नजर आए. बाबर ने कहा कि भारत और पाकिस्तान मुकाबले का पूरी दुनिया बेसब्री से इंतजार करती है. इस दौरान बाबर ने कोहली से मुलाकात, पिच की परिस्थितियों जैसे सवालों के भी उत्तर दिए.
कोहली-रोहित से मुलाकात को लेकर कही ये बात
बाबर ने बताया, 'मेरे लिए हर मैच महत्वपूर्ण होता है और बतौर कप्तान यह दायित्व बनता है कि मैं अपना हंड्रेड परसेंट दूं. कोशिश यही रहती है कि जो चीज मेरे हाथ में आए उसे फिनिश करूं.मैं अपनी क्रिकेट का लुत्फ उठाने की कोशिश करता हूं. प्रयास यही रहता है कि अपनी टीम के लिए बेस्ट किया जाए. बतौर स्पोर्ट्स पर्सन आप खिलाड़ियों से मुलाकात करते रहते हैं. मैंने पहले भी दूसरे टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात की है. ये एक सामान्य सी चीज है और बतौर खिलाड़ी आप क्रिकेट को लेकर बात करते हैं.
हम भी क्रिकेट को एन्जॉय करते हैं: बाबर
बाबर आजम ने कहा, 'भारत-पाकिस्तान का मैच को हमेशा से वेट किया जाता है और पूरी दुनिया इसका लुत्फ लेती है. लोगों की तरह हम भी बतौर प्लेयर क्रिकेट को एन्जॉय करते हैं. अच्छा क्रिकेट खेलकर लोगों को हैप्पी रखने की कोशिश करते हैं. चोट लगना गेम का हिस्सा है और हमारी पास मजबूत बेंच स्ट्रेंथ है. हमारे यंग बॉलर्स लगातार अच्छा कर रहे हैं और हमें उनपर काफी भरोसा है.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.